सौरबाजार / कहरा : थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में शनिवार की सुबह दतरंगा नदी में एक युवती का शव देखा गया. जिसके बाद से यह ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. सौरबाजार व सोनवर्षा कचहरी थाना के सीमावर्ती क्षेत्र के दतरंगा नदी में मिला अज्ञात युवती का शव की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घंटों देर तक पुलिस के पेच में मामला फंसा रहा.
Advertisement
लावारिस हालत में अज्ञात युवती का शव मिला नहीं हो पायी है पहचान
सौरबाजार / कहरा : थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में शनिवार की सुबह दतरंगा नदी में एक युवती का शव देखा गया. जिसके बाद से यह ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. सौरबाजार व सोनवर्षा कचहरी थाना के सीमावर्ती क्षेत्र के दतरंगा नदी में मिला अज्ञात युवती का शव की जानकारी मिलते […]
सौरबाजार पुलिस की ओर से किसी भी पदाधिकारी ने सूचना के बावजूद घटना स्थल पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा. कोरम पूरा करने के उद्देश्य से महज एक चौकीदार को भेज कर अपना पाला झाड़ लिया. लेकिन सोनवर्षा कचहरी के थानेदार पंचलाल यादव ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंच कर वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. युवती पैंट पहनी हुई थी एवं ऊपर टॉप और ओढ़नी लपेटे हुई थी.
युवती के गले को किसी धारदार हथियार से काटा गया था. नदी पर बने पुल पर भी खून के निशान पाये गये. जिससे आशंका है कि युवती के गर्दन को किसी धारदार हथियार से काटा गया होगा. युवती के पास से किसी तरह के पहचान की चीज बरामद नहीं हुई. जिससे युवती की पहचान की जा सके. वहीं क्षेत्र के लोगों को आशंका है अपराधियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए यहां लाकर घटना को अंजाम दिया गया. सोनबरसा कचहरी ओपी अध्यक्ष पंच लाल ने बताया कि अज्ञात युवती की पहचान एवं घटना के संबंधित कारणों की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है. इधर शव को देखने उमड़ी भीड़ में कयास लगाया जा रहा था कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement