कहरा (सहरसा) : बनगांव थाना क्षेत्र के बसौना गांव में शनिवार शाम वार्ड नंबर-9 निवासी मोहम्मद हदीस (50) की मौत के बाद परिजनों ने गांव के ही चार आदमी पर पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. हदीस के भाई इलियास ने गांव के ही प्रमोद राम, पीरो शर्मा, सुधीर शर्मा, चंद्रकिशोर शर्मा सहित अन्य अज्ञात लोगों पर बुरी तरह पिटाई करने
Advertisement
पीट-पीट कर अधेड़ को मार डाला, शव को बांसबाड़ी में फेंका
कहरा (सहरसा) : बनगांव थाना क्षेत्र के बसौना गांव में शनिवार शाम वार्ड नंबर-9 निवासी मोहम्मद हदीस (50) की मौत के बाद परिजनों ने गांव के ही चार आदमी पर पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. हदीस के भाई इलियास ने गांव के ही प्रमोद राम, पीरो शर्मा, सुधीर शर्मा, चंद्रकिशोर शर्मा […]
पीट-पीट कर…
व उसी कारण मौत होने का आवेदन बनगांव थाना में देकर कार्रवाई करने की मांग की है. हदीस के शव को गांव ले जाया गया, तो लोग आक्रोशित हो गये और बरियाही-दीवारी मुख्य पथ पर शव को रख प्रदर्शन कर प्रशासन से आरोपितों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग करने लगे. जाम की सूचना मिलते ही मुख्यालय डीएसपी गणपति ठाकुर, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष भाई भरत, नवहट्टा थानाध्यक्ष द्रर्वेश कुमार, बिहरा थाना अध्यक्ष सरवर आलम, सोनबरसा कचहरी ओपी अध्यक्ष पंच लाल,
बनगांव थाना प्रभारी प्रभात कुमार, सदर थाना पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंची और परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उसके बाद परिजनों ने सड़क जाम हटाया.
परिजनों ने बताया कि हदीस शनिवार शाम किसी काम से गांव के ही राम टोला गया था. देर शाम बीत जाने के बाद नहीं लौटने पर खोज की गयी, तो घर के समीप बांसबाड़ी के पास बेहोश अवस्था में पाया गया. उसके मुंह से खून भी निकल रहा था. परिजनों ने तत्काल सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत से परिजन आक्रोशित हो गये. सूचना मिलने पर सदर थाना व बनगांव थाना पुलिस ने मृतक के भाई मोहम्मद इलियास का फर्द बयान लेकर रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
बच्चे हुए अनाथ :
हदीस की पत्नी लतिबन खातून की मौत एक वर्ष पूर्व हो गयी थी. पत्नी की मौत के बाद चार बेटी व दो बेटे से मां का साया पहले ही उठ गया था. मो हदीस मजदूरी कर ही बच्चों का पालन पोषण जिम्मेदारी के साथ कर रहा था. शनिवार को मोहम्मद हदीस की मौत के बाद बच्चे अनाथ हो गये. इस कारण परिजन व टोले के लोगों में आक्रोश का माहौल पैदा हो गया.
परिजनों ने लगाया गांव के ही चार व्यक्तियों पर हत्या का आरोप
शव को रख किया जाम व प्रदर्शन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement