सौरबाजार : थाना क्षेत्र के कांप गांव के उत्तरबाड़ी टोला में इन दिनों सांड़ के भय से आमजन दहजदा बने हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार सांढ़ का इस कदर आतंक है कि लोग उसे देखते ही अपने घरों में दुबक जाते हैं व कहीं यात्रा कर रहे होते हैं तो बचने के लिए सुरक्षित ठिकाना ढ़ूंढ़ने लगते हैं. बताया जाता है
कि उक्त आतंकी सांढ़ अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना कर इलाज करवाने को मजबूर कर दिया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष रूदल कुमार व पशुपालन विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि आतंकी साढ़ से निजात दिलाने के लिए कारगर प्रयास कर ग्रामीणों को राहत दिलायें. प्राप्त सूचना के आधार पर एक ग्रामीण के द्वारा मन्नत के मुताबिक उक्त सांढ़ को छोड़ा गया था. जो अब मोहल्ले में उत्पात मचाते हुए लोगों को दहशत के साये में जीने को मजबूर कर दिया है.