सहरसा : शहर के कैलाशपुरी वार्ड संख्या 34 से बीते 29 मार्च को एक महिला सहित दो बच्चों के अपहरण मामले में पुलिस ने कांड के एक आरोपित देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि दो अन्य आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि महिला के पति सुमन कुमार झा ने
अपनी पत्नी शकुंतला देवी सहित दस वर्षीय पुत्र व आठ वर्षीय पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. सदर थाना को दिए आवेदन में सुमन झा ने बताया था कि 29 मार्च को उनकी पत्नी शकुंतला अपने बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस सहित अन्य सामान खरीदने के लिए बाजार निकली लेकिन वापस नहीं आयी. इस बीच लगातार उसके मोबाइल पर कॉल किया जाता रहा. लेकिन हर बार स्वीच ऑफ ही आया.
देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर सगे-संबंधी सहित परिचितों के यहां भी खोजबीन की गयी. लेकिन नहीं मिली. खोजबीन के क्रम में मोहल्ले के ही विकास कुमार ने बताया कि उसने दोपहर लगभग बारह बजे नगरपालिका चौक के समीप खड़ी चार पहिया वाहन के समीप बच्चों की ट्यूटर आरती सिंह व उसके भाई सुमीत कुमार सिंह के साथ तीनों को देखा था. पीड़ित ने बताया कि जब वे देवेंद्र सिंह के घर गये तो पता चला कि घटना के दिन से घर पर कोई नहीं है. पीड़ित ने देवेंद्र सिंह, सुमन कुमार सिंह व आरती सिंह पर साजिश कर अपहरण करने की आशंका व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया अन्य आरोपित की गिरफ्तारी सहित अपहृतों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.