जलई ओपी क्षेत्र में परचाधारियों को पीटने का मामला
Advertisement
लगातार दबंगों के शिकार हो रहे हैं दलित : मुन्ना
जलई ओपी क्षेत्र में परचाधारियों को पीटने का मामला सहरसा : सुशासन की सरकार में लगातार दलित व महादलित पर दबंगों द्वारा दबंगई दिखायी जा रही है. लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. यह बातें पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने सदर अस्पताल में महिषी थाना क्षेत्र के जलई ओपी क्षेत्र के कुम्हरा […]
सहरसा : सुशासन की सरकार में लगातार दलित व महादलित पर दबंगों द्वारा दबंगई दिखायी जा रही है. लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. यह बातें पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने सदर अस्पताल में महिषी थाना क्षेत्र के जलई ओपी क्षेत्र के कुम्हरा निवासी रामविलास पासवान सहित अन्य जख्मी से हालचाल लेने के बाद कही. पूर्व विधायक ने कहा कि जिस क्षेत्र में यह घटना घटी है. उस क्षेत्र में कुछ होता है तो पहले उसकी सूचना सरकार के एक आदमी के पास जाती है. उनके कहने के बाद ही पुलिस मामला दर्ज करती है. इस घटना में भी पुलिस मामला दर्ज नहीं करना चाहती थी. एसपी से वार्ता करने के बाद यह मामला भी दर्ज किया गया.
मारपीट की, लूट लिया सामान: रूकमैन देवी ने कहा कि उनलोगों को परचा से जमीन मिला हुआ है. जिस पर वह सपरिवार वर्षों से रह रही है. बीते 30 अप्रैल को गांव के ही इनुस, इदरीश, अशरफ, अरसद, बदरुद्दीन, सफरुद्दीन, जमाल, आलम, मुस्तफा, मुस्तकीम आदि ने गाली गलौज की. विरोध करने पर हथियार से लैस होकर मारपीट की. जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते उसे, उसके पति, पुत्र प्रमोद पासवान को फरसा, लाठी व पिस्तौल से गोली चला कर जख्मी कर दिया.
इसी दौरान सरिता देवी, रीता देवी, फुलो देवी, जिरो पासवान, काला देवी बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. इनुस ने आदेश देते कहा कि घर लूट लो. इतना सुनते ही मो असरद ने घर में घुसकर बक्सा निकाल लिया. उसमें पायल, सोने की बाली व 25 हजार नकदी थी. पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने धमकी दी कि जमीन से भाग जाओ. इधर रालोसपा जिलाध्यक्ष चंदन बागची, भाजपा नेता प्रवीण आनंद, प्रीतेश रंजन सिंह सहित अन्य ने भी जख्मी का हालचाल लेकर प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement