28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से बालक की मौत

विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम बनमा : प्रखंड के तेलियाहाट मुख्य रोड से सिमरी बख्तियारपुर जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित कुशमी महादलित टोला में बुधवार को 11 हजार वोल्ट के गिरे तार की चपेट में आने से जालो सादा का आठ वर्षीय पुत्र रवि कुमार की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते […]

विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बनमा : प्रखंड के तेलियाहाट मुख्य रोड से सिमरी बख्तियारपुर जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित कुशमी महादलित टोला में बुधवार को 11 हजार वोल्ट के गिरे तार की चपेट में आने से जालो सादा का आठ वर्षीय पुत्र रवि कुमार की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने कहा कि तार गिरने के बाद बनमा फीडर के मिस्त्री लालो मोदी आया था और तार गिरा देखकर चला गया.
मिस्त्री के घटनास्थल पर आने के बाद लोगों ने सोचा कि लाइन काट दिया गया है. कुछ देर बाद बालक रवि गिरे हुए तार के बगल से गुजर रहा था कि हाइटेंशन तार की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. प्रदर्शन करते लोगों ने कहा कि यह घटना मिस्त्री की लापरवाही से हुई है. जबतक आरोपी पर मामला दर्ज नहीं होगा प्रदर्शन जारी रहेगा. जाम की सूचना मिनते ही सरबेला पंचायत के मुखिया मो तौकिर आलम, बीडीओ नूतन कुमारी, ओपी अध्यक्ष जितेंद्र सहनी के काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. इस बाबत जेइ संजय कुमार ने बताया कि तार गिरने की सूचना नहीं थी. लालो मोदी प्राइवेट मिस्त्री है.
खबरों में रहने के लिए करते हैं जाम, होगी कार्रवाई : एसडीअो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें