पिता ने सदर थाना में दिया था अपहरण का आवेदन
Advertisement
अपहरण नहीं, प्रेमिका से मिलने गया था छात्र
पिता ने सदर थाना में दिया था अपहरण का आवेदन कुछ घंटे के बाद ही पुलिस ने सौरबाजार थाना क्षेत्र से किया था बरामद सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड में शनिवार को घड़ी में चेन लगाने आये पूरब बाजार निवासी 11वीं के छात्र मो सरफराज उर्फ सोनू के दिनदहाड़े चारपहिया वाहन पर […]
कुछ घंटे के बाद ही पुलिस ने सौरबाजार थाना क्षेत्र से किया था बरामद
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड में शनिवार को घड़ी में चेन लगाने आये पूरब बाजार निवासी 11वीं के छात्र मो सरफराज उर्फ सोनू के दिनदहाड़े चारपहिया वाहन पर सवार बदमाशों द्वारा अपहरण करने की बात झूठी निकली. सदर थाना पुलिस ने कुछ देर बाद उसे सौरबाजार थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. बरामदगी के बाद यह बात सामने आयी कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया. बल्कि वह प्रेमिका से मिलने अॉटो से गया था. सदर थाना में पूछताछ में उसने बताया कि वह बीते तीन-चार साल से एक युवती से प्रेम करता है. लेकिन दोनों के मां-बाप की असहमति के कारण उसने दबाव बनाने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची थी.
मालूम हो कि छात्र ने अपने पिता को मोबाइल से फोन कर कहा कि मुझे कुछ लोग जबरदस्ती वाहन में ले आये हैं. कहीं छिपा दिया है और मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं. उसने पिता को बताया कि बदमाशों ने उनका एक मोबाइल छीन लिया है और एक मोबाइल वह किसी तरह उनलोगों से छिपा कर रखे हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस ने छात्र की सकुशल बरामदगी के लिए बदमाशों के जाने के दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने त्वरित कार्रवाई करते सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर के समीप से उसे बरामद कर लिया.
लोगों के बीच चर्चा
छात्र के अपहरण से लेकर बरामदगी तक की बात सामने आते ही लोगों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. लोगों ने कहा कि अपहरण का नाटक रच छात्र ने परिवार के साथ-साथ प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी. छात्र सिमरी बख्तियारपुर स्थित किसी कॉलेज से 11वीं कर रहा है और शहर में कई जगह ट्यूशन पढ़ता है. पिता ने भी प्रेम प्रसंग की बात पर अंदेशा जताया था. जो सच निकली. पुलिस यदि त्वरित कार्रवाई नहीं करती तो शायद दो परिवार व प्रशासन की परेशानी बढ़ जाती. लोगों ने कहा कि इस घटना से जहां पुलिस पर लोगो का विश्वास बढ़ा है, वही अपने संतानों के प्रति अविश्वास की भावना जागृत हुई है, जो सभ्य समाज के लिए दुखद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement