नवहट्टा : बिजली विभाग की लापरवाही से गुरुवार सुबह नवहट्टा पश्चिम निवासी मो खुरखुर की एक भैंस की मौत बिजली के करंट की चपेट में आ जाने से हो गयी. जबकि एक पांच वर्षीय बालक बिजली के करंट की चपेट में आने से बाल बाल बच गया. घटना के बाद पशुपालक ने नवहट्टा-मुरादपुर पथ को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.
अंचलाधिकारी शफी अख्तर व थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार की वार्ता असफल रही. लोग बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. स्थानीय लोग मो खुरखुर, प्रणव प्रताप राघव, मो तोकीर, मो कलाम, मो बबलू, समिति सदस्य सफिउल्लाह कारि का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से प्रखंड क्षेत्र में बिजली के करंट से लगातार घटना हो रही है.