बनमा इटहरी गोलीकांड. तलाशी के दौरान युवक ने चलायी गोली
Advertisement
लोगों ने बचायी ओपी अध्यक्ष की जान
बनमा इटहरी गोलीकांड. तलाशी के दौरान युवक ने चलायी गोली सिमरी : सलखुआ थाना अंतर्गत बनमा इटहरी प्रखंड बाजार में शनिवार को हुए ओपी अध्यक्ष पर गोलीकांड के बाद पूरे बनमा बाजार में दिन भर चर्चाओं का बाजार गरम रहा. वहीं दिन भर पुलिसिया गतिविधि के बीच छापेमारी का भी सिलसिला जारी रहा. जिसमें दो […]
सिमरी : सलखुआ थाना अंतर्गत बनमा इटहरी प्रखंड बाजार में शनिवार को हुए ओपी अध्यक्ष पर गोलीकांड के बाद पूरे बनमा बाजार में दिन भर चर्चाओं का बाजार गरम रहा. वहीं दिन भर पुलिसिया गतिविधि के बीच छापेमारी का भी सिलसिला जारी रहा. जिसमें दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया. इधर, बनमा ओपी अध्यक्ष पर हमले की सूचना के बाद दिन भर बनमा ओपी पर आमलोगों सहित मीडियाकर्मियों व नेताओं का जमावड़ा लगा रहा.
जनता बनी हीरो, पुलिस बनी जीरो: शनिवार सुबह हुए गोलीकांड में जनता की सजगता ने बनमा ओपी अध्यक्ष जितेंद्र सहनी की जान बचा दी. बताया जाता है कि शनिवार दोपहर लगभग एक बजे के करीब बनमा ओपी अध्यक्ष जितेंद्र सहनी दुपहिया वाहन से अवर निरीक्षक सिंघेश्वर पाठक के साथ बनमा बाजार जा रहे थे.
इसी दौरान ऑटो स्टैंड के निकट स्थित सोमन इलेक्ट्रॉनिक्स पर खड़े तीन लोगों की गतिविधि पर ओपी अध्यक्ष को शंका हुई. जिसके बाद ओपी अध्यक्ष ने अनि को युवकों की तालाशी लेने को कहा. तालाशी के दौरान ही युवकों के पास हथियार होने की अनि ने ओपी अध्यक्ष को इशारा किया. जिसके बाद ओपी अध्यक्ष ने युवकों को पकड़ना चाहा. लेकिन तब तक दो युवक भाग खड़े हुए और एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पकड़े गये युवक व ओपी अध्यक्ष में हाथापाई होने लगी और इसी बीच अचानक पकडे गये युवक ने गोली चला दी. जो गोली ओपी अध्यक्ष के कमर के पास कपड़े को छूते हुए निकली.
वहीं युवक जैसे ही दूसरी गोली चलाने वाला था कि पास के पान दुकान पर बैठे अयूब नामक व्यक्ति दौड़ कर उस युवक को पड़ा. अयूब को पकड़ते देख आसपास के सैकड़ों लोग भी युवक पर टूट पड़े. जिसके बाद बमुश्किल युवक पर काबू पाया गया और ओपी अध्यक्ष ने युवक को गिरफ्त में लिया.
कौन है मुख्य सरगना: शनिवार दोपहर बनमा गोलीकांड में पुलिस के हत्थे चढ़े हेमंत कुमार साजन का संबंध शातिर अपराधी कौशल यादव के साथ बताया जाता है. उत्तर बिहार का शातिर और बीते कई सालों से विभिन्न थानों के लिए सरदर्द बन चुका कौशल यादव कुछ महीनों पूर्व बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बलवा हाट ओपी के मोहनिया गांव से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब कौशल यादव अपने घर पर सो रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement