36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों ने इंदिरा आवास के लिए बनी सूची में की हेराफेरी

सत्तरकटैया : विभिन्न पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने डीएम को आवेदन देकर आम सभा से पारित इंदरा आवास सूची में प्रखंड स्तर पर हेराफेरी का आरोप लगाया है. औकाही पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा भेजे गये इंदिरा आवास सूची की जांच […]

सत्तरकटैया : विभिन्न पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने डीएम को आवेदन देकर आम सभा से पारित इंदरा आवास सूची में प्रखंड स्तर पर हेराफेरी का आरोप लगाया है. औकाही पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा भेजे गये इंदिरा आवास सूची की जांच कर आमसभा से पारित कर जमा करने का निर्देश दिया गया था. जो नियमानुसार आमसभा से पारित कर योग्य लाभार्थियों के वरीयता के आधार पर सूची तैयार कर प्रखंड कार्यालय में जमा कराया गया.

लेकिन जब जिला से अनुमोदन के बाद सूची प्राप्त हुई तो उसमें भारी पैमाने पर हेराफेरी नजर आयी. उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायत के मुखिया व पंसस द्वारा सूची में सुधार के लिए डीएम को आवेदन दिया गया है. मुखिया संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड में बिचौलियों का राज हो गया है. जिला से जो सूची भेजी गयी है. उसमें बारा 42, बरहसैर 44, भेलवा 56, बिहरा 116, बिजलपुर 57, विशनपुर 23, ओकाही 22, पंचगछिया 50, पटोरी 202, पुरीख 102, रकिया 59, सत्तर 60, शाहपुर 35, सिहौल के 56 लाभार्थियों को इंदिरा आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बीडीओ पवन ठाकुर ने बताया कि शिकायत पर नियमसंगत कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें