27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि कनेक्शन के लिए 16 सौ से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर

सरकार ने खेती के लिए बिजली की अबाध आपूर्ति के लिए सर्वे शुरू किया है. 16 सौ से अधिक ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना है. इसके लिए इस्ट इंडिया कंपनी को काम सौंपा गया है. सहरसा : सरकार के निर्देश पर कृषि कार्य के लिए अलग से विद्युत लाइन देने की घोषणा के बाद नार्थ बिहार […]

सरकार ने खेती के लिए बिजली की अबाध आपूर्ति के लिए सर्वे शुरू किया है. 16 सौ से अधिक ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना है. इसके लिए इस्ट इंडिया कंपनी को काम सौंपा गया है.
सहरसा : सरकार के निर्देश पर कृषि कार्य के लिए अलग से विद्युत लाइन देने की घोषणा के बाद नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके तहत प्रत्येक गांव में कृषि कार्य के लिए कनेक्शन देने का सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है. कार्यपालक अभियंता मुकेश नंदन ने बताया कि इस्ट इंडिया कंपनी द्वारा सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है. वर्तमान में पूरे जिले में 16 सौ से अधिक ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना है. यदि किसी गांव से आवेदन प्राप्त होता है तो अविलंब उस गांव का सर्वे कर ट्रांसफॉर्मर लगाने व कनेक्शन देने का कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य पर सहायक विद्युत अभियंता सहित वरीय पदाधिकारी नजर रख रहे हैं
.
12 नये पीएसएस का होगा निर्माण : एनबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता श्री नंदन ने बताया कि जिले में दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत दस व राज्य योजना से दो पावर सब स्टेशन का निर्माण होगा. जिसके लिए जमीन स्थानांतरित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत बनगांव, दुधैला, पटुआहा, रकिया, मौरा, रौता, सिटानाबाद, ऐनी, सिंगरौली, डरहार में व राज्य योजना के तहत कठडुमर व अलानी में पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य होगा.
जर्जर की जगह लगेगा कवर्ड वायर : कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शहर के नया बाजार सहित अन्य फीडरों में बचे जर्जर तार को बदलने के लिए भी सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है.
जल्द ही कवर्ड वायर लगाना शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इंटेरग्रेटेड पावर सप्लाय के तहत अप्रैल माह से कार्य शुरू होगा. ल्युमिनों कंपनी द्वारा तार बदलने के साथ-साथ नये ट्रांसफॉर्मर भी लगाये जायेंगे. मालूम हो कि इससे पूर्व गोदरेज कंपनी द्वारा शहर के आधे भाग में कवर वायर लगाया गया था. कवर्ड वायर लगने से दुर्घटना में कमी के साथ-साथ बिजली की चोरी पर भी रोक लगेगी. जिससे सही उपभोक्ता से विभाग को राजस्व की प्राप्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें