36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फगुआने लगा मौसम, बाजार तैयार

सहरसा :त्योहारों में होली का नाम आते ही लोगों के मन-मस्तिष्क पर ताजगी, उमंग और उत्साह छा जाता है. दरअसल रंगों के इस त्योहार में सुबह से शाम तक मस्ती ही मस्ती भरी होती है. खाने और खिलाने के इस पर्व में न तो धर्म आड़े आता है और न ही जाति या अन्य कोई […]

सहरसा :त्योहारों में होली का नाम आते ही लोगों के मन-मस्तिष्क पर ताजगी, उमंग और उत्साह छा जाता है. दरअसल रंगों के इस त्योहार में सुबह से शाम तक मस्ती ही मस्ती भरी होती है. खाने और खिलाने के इस पर्व में न तो धर्म आड़े आता है और न ही जाति या अन्य कोई बंधन. विद्वेष की भावना भी होली में हमेशा के लिए विदा हो जाती है. सांप्रदायिक सौहार्द व पारस्परिक सहयोग के इस पर्व का लोगों को साल भर से इंतजार रहता है.
कुरता-पायजामे की शुरू हुई बिक्री: होली के लिए बाजार सज-धज कर तैयार हो गया है. खासकर नये कपड़ों की बिक्री के लिए रेडिमेड की दुकानें पूरी तरह तैयार दिख रही है. दुकानों में खास तौर से खरीदे जाने वाले सफेद कुरता व पायजामे का भरपूर स्टॉक कर लिया गया है.
दुकानों के आगे लगे स्टेच्यू को भी कुरता-पायजामा पहना दिया गया है. डीबी रोड स्थित जेके परिधान के उत्तम केशरी ने बताया कि होली में सबसे अधिक अद्धी के सफेद कुरते व सूती के पायजामे की मांग रहती है. वहीं लड़कियां भी सूती के रंग-बिरंगे सलवार-कुरती ही पसंद करती हैं. शगुन के संतोष कुमार ने बताया कि बिक्री के लिए होली की खरीदारी कर ली गयी है. गांव के लोग कुरता पायजामा खरीद कर ले जाने भी लगे हैं. वहीं होली पर महिलाओं की पसंद सूती व मूंगाकोटा की साड़ियां ही होती है. दुकानदारों ने उसका भी पर्याप्त स्टॉक कर लिया है.पुआ व दहीबड़े की भी तैयारी: होली तरह-तरह के बनने वाले व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है.
पुआ व दहीबड़ा इस त्योहार की पहचान होती है. लिहाजा किराने के सभी होलसेल व खुदरा दुकानों में सामान का स्टॉक किया जाना शुरू हो गया है. चांदनी चौक के थौक किराना व्यवसायी शंकर डिडवानिया ने बताया कि होली को देखते मैदा, चने की दाल, उड़द की दाल, घी, रिफाइंड ऑयल, सरसों तेल, काजू, किशमिश, छुहारा, गरम मशाला सहित अन्य सभी मशाले मंगाये गए हैं. होली से पहले दो खेप और आने वाले हैं. वहीं पंचवटी के खुदरा व्यवसायी रंधीर कुमार ने बताया कि पूंजी के हिसाब से होली में बिकने वाले सारे सामानों का लिस्ट होलसेलर को लिखा दिया गया है. वह क्रमवार रूप से सामानों की आपूर्ति कर रहा है. इसी तरह किराने की दुकान से लेकर चौक-चौराहों पर रंग और अबीर की भी दुकान सजनी शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें