31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा : रंगदारी नहीं देने पर संचालक के घर गोलीबारी नकाबपोश अपराधियों ने बरसायी गोलियां

बाल-बाल बचे संचालक के पिता पुलिस ने तीन खोखा व एक कारतूस किया बरामद सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर टूर एंड ट्रेवल्स संचालक प्रकाश कुमार के आवास सह कार्यालय पर नकाबपोश अपराधियों ने बुधवार की देर रात जम कर गोलीबारी की. गोलीबारी में संचालक के पिता रत्नेश मिश्रा बाल-बाल बच गये. […]

बाल-बाल बचे संचालक के पिता

पुलिस ने तीन खोखा व एक कारतूस किया बरामद
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर टूर एंड ट्रेवल्स संचालक प्रकाश कुमार के आवास सह कार्यालय पर नकाबपोश अपराधियों ने बुधवार की देर रात जम कर गोलीबारी की. गोलीबारी में संचालक के पिता रत्नेश मिश्रा बाल-बाल बच गये. सूचना मिलते ही सदर थाना से सअनि सुशील सिंह सदल बल घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
सहरसा : रंगदारी नहीं…
पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
पांच लाख की मांगी थी रंगदारी : प्रकाश ट्रेवल्स नाम से टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक प्रकाश कुमार से कुछ दिन पूर्व फोन पर मोबाइल नंबर 8406009518 से सोहन झा के नाम से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. इसे लेकर सदर थाना में मामला दर्ज है. पीड़ित संचालक ने कहा कि चार फरवरी की शाम फोन आया और धमकी देते हुए तीन दिनों के अंदर पांच लाख रुपये जेल गेट पर मोहनियां निवासी कौशल यादव को पहुंचाने की बात कही थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया था. इसके बाद उसी नंबर से आठ फरवरी को भी फोन आया, लेकिन रिसीव नहीं किया था.
नौ फरवरी को अहले सुबह पांच बजे उसी नंबर से मैसेज आया कि लगता है तुमको जिंदगी से कोई प्रेम नहीं है. तुम नहीं पहुंचाया, अब देखो कितने दिन जीते हो. इसके बाद बुधवार की देर रात अपराधियों ने धमकी को सच साबित करने की कोशिश शुरू कर दी. संयोगवश घटना के समय संचालक अपने आवास पर नहीं थे.
अचानक आये तीन लड़के और चलायी गाेली : संचालक के पिता ने बताया कि वह अपने बरामदे पर बैठ कर कंप्यूटर पर काम कर रहे थे. अचानक तीन लड़के मुंह पर गमछा बांधे अंदर प्रवेश कर गये और गोली चलानी शुरू कर दी. गोली चलाने के बाद सभी बाहर खड़ी बाइक पर चढ़ महावीर चौक की तरफ भाग गये. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. हालांकि अपराधियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली. फिलहाल पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
संचालक को मिला अंगरक्षक : इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित के द्वारा बताये गये हुलिया व अन्य बातों की छानबीन शुरू कर दी गयी है. कुछ युवकों से संदेह के आधार पर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. संचालक की सुरक्षा को देखते वरीय अधिकारी के निर्देश पर अंगरक्षक मुहैया कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें