24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में लेडी गैंग ने दिया बड़ी चोरी की घटना को अंजाम

सहरसा : सावधान, आपके घर पर लेडी गैंग की तो नहीं है नजर. यदि आप अनजान हैं तो सावधान हो जाइए. महानगर की तरह इस जिले में भी महिला गैंग आपके घर व प्रतिष्ठानों पर नजर रख रही है. यह हम नहीं जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के धबौली पश्चिमी पंचायत के कहरा गांव में […]

सहरसा : सावधान, आपके घर पर लेडी गैंग की तो नहीं है नजर. यदि आप अनजान हैं तो सावधान हो जाइए. महानगर की तरह इस जिले में भी महिला गैंग आपके घर व प्रतिष्ठानों पर नजर रख रही है. यह हम नहीं जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के धबौली पश्चिमी पंचायत के कहरा गांव में रविवार की रात आशुतोष झा के घर चोरी करते दो महिला सहित तीन चोर लोगों के हत्थे चढ़ने के बाद इसका खुलासा हुआ है. जबकि गैंग के दो सदस्य भागने में सफल रहे. पूछताछ में चोर ने बताया कि वह लोग दिन में कबाड़ी का काम करता है. उसी दौरान सुनसान घरों की जानकारी लेकर गैंग के सदस्य अपने अन्य सदस्यों को देती है. जिसके बाद योजनाकेमुताबिक चोरी को अंजाम दिया जाता है. घर के अलावा लोगों के घर में आयोजित होने वाले शादी सहित अन्य समारोह में भी अपना निशाना बनाता है.

कुत्ते ने दिखायी वफादारी

पुरानी कहावत कुत्ते को रोटी खिलाना व स्नेह देना कभी व्यर्थ नहीं जाता है. चोर के घर में घुसने के बाद लगातार कुत्ते के भौंकने पर लोगों को संदेह हुआ तो घर से निकल कर तहकीकात शुरू की तो लेडी गैंग सामने आया. जिसके बाद लोगों में कुत्ते के वफादारी की चर्चा होती रही. कहरा बस्ती निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह प्रखंड जदयू के कोषाध्यक्ष इंद्रकुमार झा ने बताया कि उनके छोटे भाई आशुतोष कुमार झा सपरिवार दिल्ली में रहते हैं. घर में ताला लगा रहता है. रविवार की रात लगभग 11 बजे लेडी गैंग के तीन सदस्य दीवार फांद कर अंदर घुस गया. गिरोह के सदस्य मुख्य द्वार व पांच कमरे की कुंडी काट चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. ऐन वक्त पर कुत्ते के लगातार भौंकते रहने की वजह से उनकी नींद टूट गयी. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पतरघट पुलिस को दी. सूचना पाते ही पतरघट ओपी प्रभारी ने सदल बल घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात की. स्थानीय लोगों ने चोर सहित कुंडी तोड़ने का औजार पुलिस के सुपुर्द किया.

भिरखी का रहने वाला है चोर

पुलिस के समक्ष गिरफ्तार चोर ने अपना नाम भिरखी निवासी भीम कुमार, मो जुबैर की पत्नी रोशन खातुन, दनौरी पासवान की पत्नी काजल देवी बताया. पकड़ाये चोर ने भागने वाले दो महिला व कई पुरुष सदस्यों का नाम पता पुलिस को बताया है. चोर ने बताया कि वह लोग भिरखी से ही सहरसा, मधेपुरा सहित अन्य जगहों पर जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर सहित अन्य जगहों पर हुई चोरी की घटना में भी काफी सफलता मिलने की उम्मीद है. इस बाबत ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. पकड़ाये चोर पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें