आतंक. सहरसा में कब, कहां, क्या चोरी हो जाये, कहना मुश्किल
Advertisement
पुलिस का लोगो, दूसरे का नंबर बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
आतंक. सहरसा में कब, कहां, क्या चोरी हो जाये, कहना मुश्किल सहरसा में चोरों का खौफ है. चोर पकड़े भी जा रहे हैं. लेकिन चोरी की वारदात कम नहीं हो रही. बाइक की चोरी भी खूब हो रही है. मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने एक युवक गिरफ्तार किया. होमगार्ड जवान का पुत्र पुलिस के […]
सहरसा में चोरों का खौफ है. चोर पकड़े भी जा रहे हैं. लेकिन चोरी की वारदात कम नहीं हो रही. बाइक की चोरी भी खूब हो रही है. मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने एक युवक गिरफ्तार किया. होमगार्ड जवान का पुत्र पुलिस के लोगो अौर दूसरे का नंबर लिखा प्लेट लगा कर बाइक पर घूम रहा था.
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी के बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी. सदर थाना के पुअनि नीतेश कुमार के नेतृत्व में पैंथर जवानों ने व्यवहार न्यायालय के समीप से संदेहास्पद स्थिति में स्पेलेंडर बाइक (बीआर 19 इ 8091) के साथ होमगार्ड जवान गोबरगरहा निवासी दिनेश यादव के पुत्र अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को देख वह भागने का प्रयास किया.
जिसे जवानों के सहयोग से पकड़ कर पूछताछ की गयी तो वह संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया और न ही बाइक संबंधित कोई कागजात ही दिखा पाया. छानबीन के दौरान चेसिस का नंबर भी घिसा हुआ था. पूछताछ में उसने बताया कि उसने सेकेंड हैंड बाइक खरीदी है.
पुलिस लोगो का उपयोग
थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक के नंबर प्लेट पर पुलिस का लोगो लगा है. जांच के दौरान बाइक पर प्रयुक्त नंबर किसी रंजू कुमारी नाम की महिला के हीरो होंडा पैशन प्रो का है. उन्होंने बताया कि आरोपी के जेब से एक ऑनर बुक मिला. जिस पर हाथ से बाइक का नंबर बीआर 19 इ 8091, रिसीप्ट नंबर एसएच 4578332, ऑनर नेम अखिलेश कुमार अंकित है. थानाध्यक्ष ने कहा कि युवक पर धारा 413, 414, 420, 467, 468 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि वह कई बार बयान बदल चुका है. गिरफ्तारी के समय बाइक ससुराल से मिलने तो कभी किसी से खरीदने की बात कह रहा है.
गोबरदाहा के होमगार्ड का बेटा है युवक अखिलेश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement