हादसा. दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में हुई थी मौत, परिजन एंबुलेंस से ला रहे थे शव
Advertisement
लोजपा नेता का शव ला रहा एंबुलेंस पलटा
हादसा. दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में हुई थी मौत, परिजन एंबुलेंस से ला रहे थे शव शीर्ष नेता से मिलने गये लोक जनशक्ति पार्टी के दलित सेने के युवा प्रदेश महाचिव रामकुमार पासवान तीन फरवरी को दिल्ली में फुटपाथ पर पुलिस को पड़े मिले. इलाज के दौरान हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गयी. उनका शव […]
शीर्ष नेता से मिलने गये लोक जनशक्ति पार्टी के दलित सेने के युवा प्रदेश महाचिव रामकुमार पासवान तीन फरवरी को दिल्ली में फुटपाथ पर पुलिस को पड़े मिले. इलाज के दौरान हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गयी. उनका शव लेकर शनिवार देर रात उनके परिजन लौट रहे थे. कुहासे में बाइक को साइड देने के क्रम में एंबुलेंस गड्ढे में चला गया. घटना में आधे दर्जन लोगों को आयी हल्की चोट भी आयी. वहीं रामकुमार के परिवारवालों ने साजिश कर उनकी हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.
सिमरी : सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 पर पुरानी बाजार के निकट शनिवार मध्य रात्रि दिल्ली से लोजपा नेता का शव लेकर बनमा इटहरी अंतर्गत पहलाम जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में एंबुलेंस में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि आधा दर्जन अन्य लोगों को हल्की चोट आयी है.
रात एक बजे कुहासे की वजह से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, लोक जनशक्ति पार्टी के दलित सेना के युवा प्रदेश महासचिव रामकुमार पासवान की दिल्ली के लोक नायक हॉस्पिटल मे बीते तीन तारीख की सुबह करीब साढ़े चार बजे मौत हो गयी थी. इसके बाद उनके परिजनों द्वारा शव को एंबुलेंस से दिल्ली से सिमरी बख्तियारपुर लाया जा रहा था. इसी क्रम में एंबुलेंस जैसे ही रात करीब एक बजे पुरानी बाजार के पास पहुंची, एक मोटर साइकिल वाले को साइड देने के क्रम में कुहासे में सड़क की स्थिति ड्राइवर को पता नहीं चलने की वजह से सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इसके बाद जैसे-तैसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया. दुर्घटना में पहलाम निवासी विष्णुदेव पासवान के माथे में चोट लग गयी. उनका इलाज सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है. वहीं अन्य अंगद पासवान, श्याम सुंदर पासवान, ब्रह्मदेव पासवान, ललन पासवान, सनोज पासवान, श्याम सुंदर पासवान सहित मृतक के पुत्र आशीष कुमार को हल्की चोटें आयी. जिनका प्राथमिक उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इधर रविवार अहले सुबह घटना की सूचना पर पहुंची बख्तियारपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जेसीबी की सहायता से एंबुलेंस को गड्ढे से निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement