सहरसा : सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शुक्रवार को पूरब बाजार में छह राउंड फायरिंग हुई. इसमें गोली लगने से एक युवक जख्मी हुआ. विसर्जन को जा रहे छात्रों ने मिलकर गोली चलाने वाले उस युवक को पीटा भी, जिससे वह भी चोटिल हो गया. दोनों युवक अस्पताल में इलाजरत हैं.
Advertisement
प्रशासन की लापरवाही से चलती हैं गोलियां
सहरसा : सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शुक्रवार को पूरब बाजार में छह राउंड फायरिंग हुई. इसमें गोली लगने से एक युवक जख्मी हुआ. विसर्जन को जा रहे छात्रों ने मिलकर गोली चलाने वाले उस युवक को पीटा भी, जिससे वह भी चोटिल हो गया. दोनों युवक अस्पताल में इलाजरत हैं. पुलिस का […]
पुलिस का भय हुआ समाप्त:
पुलिस प्रशासन का भय बिल्कुल समाप्त सा हो गया है. इसके पीछे एक मात्र कारण यही है कि पुलिस अपने दायित्व को नहीं निभा रही है.
सरस्वती पूजा से पूर्व प्रशासन शांति समिति की बैठक आयोजित कर दिशा-निर्देश निर्धारित तो करते हैं. लेकिन उन दिशा-निर्देशों के पालन नहीं होने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. प्रशासन ने यह तय कर दिया था कि बिना प्रशासनिक लाइसेंस या थाना को सूचना दिए बगैर कोई भी पूजा समिति प्रतिमा स्थापित नहीं करेगी, तो फिर किसके आदेश पर शहर में हजारों जगह प्रतिमाएं स्थापित की गयीं.
इसी तरह पूजा से पूर्व प्रशासन ने यह एलान कर दिया था कि कोई भी डीजे का उपयोग नहीं करेगा, लेकिन अधिकतर पूजा समितियों ने खुल कर प्रशासन के इस आदेश उल्लंघन कर न सिर्फ डीजे ही बजाये बल्कि अश्लील गीत भी बजते रहे. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. प्रशासनिक आदेश के उल्लंघन की सीमा तो विसर्जन के दौरान पार हो गयी, जब अधिकतर समितियों की ओर से निकाले गये जुलूस के साथ डीजे पर अश्लील गीत भी बजते रहे और युवक तलवार भी भांजते रहे. विसर्जन जुलूस थाने के आगे से गुजरता रहा या फिर जुलूस के बगल से पुलिस की गाड़ी गुजरती रही. पुलिस के सुस्त रवैये की वजह से ही प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग के साथ मारपीट हुई और दो युवक जख्मी हो गये.
होगी कार्रवाई
घायल के फर्द बयान कराया जा रहा है. बयान के आधार पर कार्रवाई की जायेगी
भाई भरत, सदर थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement