28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजित की गयी शांति समिति की बैठक

सोनवर्षाराज : बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर स्थानीय थाने में शांति समिति की एक बैठक मंगलवार को थानाध्यक्ष मो इजहार आलम की अध्यक्षता व अंचलाधिकारी रामअवतार यादव की उपस्थिति में आयोजित की गयी. बैठक में मौजूद सभी गणमान्यों ने एक स्वर से पूजा के मौके पर डीजे व अश्लील कार्यक्रम पर हर हाल में […]

सोनवर्षाराज : बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर स्थानीय थाने में शांति समिति की एक बैठक मंगलवार को थानाध्यक्ष मो इजहार आलम की अध्यक्षता व अंचलाधिकारी रामअवतार यादव की उपस्थिति में आयोजित की गयी. बैठक में मौजूद सभी गणमान्यों ने एक स्वर से पूजा के मौके पर डीजे व अश्लील कार्यक्रम पर हर हाल में प्रतिबंध लगाने की मांग की. सीओ श्री यादव ने कहा कि इस बार डीजे व अश्लील कार्यक्रम पर हर हाल में थाना पुलिस द्वारा कारवाई की जायेगी. बैठक के दौरान स्थानीय थानाध्यक्ष मो आलम ने कहा कि अनगिनत जगहों पर पूजा व कार्यक्रम होने की वजह से हर जगह पुलिस प्रशासन की मौजूदगी संभव नहीं है. इसलिए प्रत्येक पूजा कमेटी कार्यक्रम व मूर्ति विसर्जन अपनी जिम्मेदारी पर करने की कोशिश करें.

ताकि किसी तरह की अनहोनी को टाला जा सके. मौके पर जिला पार्षद अमरेन्द्र भाष्कर, पूर्व उप प्रमुख कुमार मौलेश सिंह, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष इंद्रदेव साह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष शंभु सिंह, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मुन्ना, मुखिया मिलन कुमार पासवान, समाजसेवी सत्यदेव सिंह, राजद नेता विद्यानंद यादव उर्फ मुन्ना, भाजपा नेता प्रो रूद्रनारायण ठाकुर, मो इब्राहीम,डॉ शमशेर, सुधीर यादव, गोपाल सिंह, नागेंद्र यादव, मनटुन सिंह, सरपंच राजू रजक, चंद्रप्रभा देवी, अनमोल राम सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें