362 करोड़ की लागत से होगा काम
Advertisement
जलजमाव से मुक्ति के लिए बुडको ने किया निरीक्षण
362 करोड़ की लागत से होगा काम मुख्य नाला, छोटे नाले व पानी निकासीवाली जगह का होगा मुआयना सहरसा शहर को जल जमाव के मुख्य क्षेत्र में रखा गया है सहरसा : शहर के जल जमाव से मुक्त कराने के लिए पटना से बुडको की टीम जीएम वर्क्स एके रंजन के नेतृत्व में सहरसा पहुंची. […]
मुख्य नाला, छोटे नाले व पानी निकासीवाली जगह का होगा मुआयना
सहरसा शहर को जल जमाव के मुख्य क्षेत्र में रखा गया है
सहरसा : शहर के जल जमाव से मुक्त कराने के लिए पटना से बुडको की टीम जीएम वर्क्स एके रंजन के नेतृत्व में सहरसा पहुंची. टीम ने जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल से वार्ता बाद पूरे शहर का भ्रमण प्रारंभ किया. मालूम हो कि शहर में जल जमाव की विकराल समस्या को देख डीएम श्री गुंजियाल ने निजात के लिए मास्टर प्लान बना कर सरकार से राशि की मांग की थी. साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा सुपौल में किये गये जिले की समीक्षा के क्रम में उन्होंने जल जमाव से बढ़ती परेशानी की समीक्षा के दौरान कहा था. मुख्यमंत्री ने इस जमाव को गंभीरता से लेते हुए निदान का आश्वासन दिया था. जल जमाव की स्थिति से निपटारे के लिए बुडको की टीम द्वारा तैयार डीपीआर का अध्ययन करेंगे एवं मुख्य नाला, छोटे नाले व पानी निकासी वाली जगह का मुआयना करेंगे.
टीम डीपीआर के मुताबिक यह जांच करेगी की शहर कोई भी ऐसा भाग छूटे नहीं जहां जल-जमाव की स्थिति बने. इस बात का भी ख्याल रखा जायेगा कि डीपीआर में शहर के सभी वार्डों को समेटा गया है या नहीं. जीएम श्री रंजन ने बताया कि 362 करोड़ रूपये का डीपीआर तैयार है. उन्होंने बताया कि जेकअप सीइएस हैदराबाद की कंपनी कसल्टेंट है व तैयार डीपीआर के अनुसार ड्रेनेज निर्माण का कार्य करेगी. उन्होंने बताया कि उनकी टीम द्वारा पूरे शहरी क्षेत्र भ्रमण के बाद समीक्षा की जायेगी. जिससे शहरी क्षेत्र पूरी तरह जल जमाव से मुक्त हो सके. उन्होंने कहा कि सहरसा शहर को जल जमाव के मुख्य क्षेत्र में रखा गया है एवं जल निकासी का कार्य समीक्षा बाद जल्द प्रारंभ किया जायेगा. निरीक्षण प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद किशोर व कार्यपालक अभियंता डुडा ओमप्रकाश सिंह व अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement