सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की शाम मनौरी चौक से करीब छह किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गांजे की बड़ी खेप पकड़े जाने से कारोबारी में हड़कंप मच गया है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, सोनवर्षा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिमरी बख्तियारपुर की तरफ से एक व्यक्ति बोरे मे गांजा लेकर सोनवर्षाराज आ रहा है. उसके बाद पुलिस ने सोहा पंचायत के मनौरी गांव निवासी हरि सादा को मनौरी
चौक से एक प्लास्टिक बैग मे रखे गांजे के साथ धर दबोचा. वहीं उसका दूसरा अन्य सहयोगी पुलिस को देखते ही फरार हो गया. गिरफ्तार व्यक्ति गांजे का कारोबारी बताया जाता है. जो बराबर इसी तरह गांजे की बड़ी खेप लाकर स्थानीय बाजारों में छोटे दुकानदार को देकर माल खपाया करता था. इस बाबत थाना अध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि मादक द्रव एवं नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति हरि सादा को मंगलवार को सहरसा न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, पूर्ण शराबबंदी के बाद क्षेत्र में गांजा व भांग की बिक्री में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. जब्त गांजे की कीमत लगभग चालीस हजार रुपये बतायी जाती है.