28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-दूसरे से जुड़ गये सबके हाथ

आयोजन. मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम में दिखा उत्सवी माहौल नशामुक्त मुक्त बिहार निर्माण में भागीदारी के लिए शनिवार को आयोजित मानव श्रृंखला हर जिले के लिए एक कृतिमान साबित हुई. सहरसा : नशामुक्त मुक्त बिहार निर्माण में भागीदारी के लिए शनिवार को आयोजित मानव श्रृंखला बिहार ही नहीं हर जिले के लिए एक कृतिमान साबित […]

आयोजन. मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम में दिखा उत्सवी माहौल

नशामुक्त मुक्त बिहार निर्माण में भागीदारी के लिए शनिवार को आयोजित मानव श्रृंखला हर जिले के लिए एक कृतिमान साबित हुई.
सहरसा : नशामुक्त मुक्त बिहार निर्माण में भागीदारी के लिए शनिवार को आयोजित मानव श्रृंखला बिहार ही नहीं हर जिले के लिए एक कृतिमान साबित हुई. शराबबंदी के बाद राज्य में बदलते माहौल को देखते हुए नशामुक्ति के संकल्प की खातिर हर एक आदमी का हाथ एक दूसरे से जुड़ गया. नशामुक्ति को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला राज्य में विश्व रिकॉर्ड बनाने में जहां आगे बढ़ा हुआ दिखाई दिया. वहीं सहरसा के आम जनमानस से लेकर स्कूली बच्चे भी बिहार को विश्व रिकॉर्ड बनाने में अपनी भागीदारी निभाने के इस ऐतिहासिक गौरव हासिल करने में कहीं से भी पीछे नजर नहीं आये.
स्टेडियम में मुख्य आकर्षण रहा मानव श्रृंखला का चेन: जिले भर में करीब दो सौ किलोमीटर की परिधि में मानव श्रृंखला का चेन बनाया गया, जो जिले के लिए भी रिकॉर्ड से कम नहीं रहा. मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम परिसर में आयोजित मानव श्रृंखला में करीब दस हजार से ज्यादा जीविका की महिला, स्कूली बच्चे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों की भागीदारी से नशामुक्ति के लिए बनाया गया मानव श्रृंखला काफी आकर्षण का केंद्र रहा. राजद, जद यू सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी दल से ऊपर उठ कर नशामुक्त समाज व बिहार के निर्माण के लिए एक दूसरे के हाथों में हाथ थामे श्रृंखला की कतार में खड़े दिखाई दिये.
शनिवार की सुबह से ही स्टेडियम परिसर उत्सवी माहौल में रंगा नजर आया. स्टेडियम परिसर में बनाये गये बिहार के नक्शे में नशामुक्त बिहार के साथ सहरसा लिखा स्लोगन में जीविका की दीदी व केंद्रीय विद्यालय के साथ-साथ स्थानीय बुद्धा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मानव श्रृंखला के चेन का निर्माण किया गया था. स्टेडियम परिसर में बने मानव श्रृंखला के लिए बनाये गये स्लोगन के बावजूद जीविका और स्कूली बच्चों की बढ़ती संख्या के कारण डबल कतार में मानव श्रृंखला के चेन से हर ओर स्टेडियम परिसर का नजारा किसी भी राष्ट्रीय पर्व या त्योहारों से कम नहीं दिखाई दे रहा था.
हर दृश्य को कैद कर रहा था मानव ड्रोन: स्टेडियम परिसर में आयोजित मानव श्रृंखला के मुख्य समारोह के हर गतिविधि पर मानव ड्रोन से नजर रखी जा रही थी. मानव ड्रॉन के संचालक मो हाशमी के साथ उनकी टीम में शामिल कैमरामैन अजय कुमार, सहयोगी मुकेश कुमार, अनिल कुमार ड्रोन को आकाश में उड़ा हर तसवीर को अपने कैमरे में कैद किये जा रहे थे. आसमान में उड़ते ड्रोन की ओर स्टेडियम में खड़े लोग नजर दौड़ाते रहे. इस दौरान सैकड़ों लोग अपने हाथों में लिए मोबाइल से ड्रोन की तसवीर उतारते रहे.
बच्चों ने मानव चेन से बनाया बिहार का मानचित्र
मानव शृंखला को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त एवं दुरुस्त थी. लगातार बैठक व जागरूकता के कारण मानव शृंखला सफल रहा. इस कार्य की मोनिटरिंग डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, एसपी अश्विनी कुमार, एसडीओ जहांगीर आलम, एसडीपीओ सुबोध विश्वास व रश्मि रानी, डीसीएलआर राजीव कुमार, प्रमुख कृष्ण कुमार, बीडीओ पवन ठाकुर, सीओ शशि कुमार, पीओ पंकज कुमार गिरी, बीएओ मनोज कुमार, बीइओ किरण कुमार, थानाध्यक्ष मो सरवर आलम आदि द्वारा लगातार किया जाता रहा.
जनप्रतिनिधियों ने लगाया दम : मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी सारी ताकत झोंक दी. विभिन्न पंचायतों में मुखिया के द्वारा लगातार बैठक आयोजित कर जागरूकता फैलाने के कारण मानव शृंखला में लोगों की उपस्थित उम्मीद से अधिक देखी गयी. वहीं राजनीतिक दल के लोगों ने भी अहम भूमिका निभायी. इस कर्यक्रम में प्रमुख कृष्ण कुमार, मुखिया संघ के अध्य्क्ष रणधीर कुमार, उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी, कोषाध्यक्ष केवल यादव, रौशन सिंह, लिली पांडे, संजीव कुमार, रोज़ी राजल, जदयू प्रखंड अध्य्क्ष सुरेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुकुमार यादव, भाजपा प्रखंड अध्य्क्ष सुबोध राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार सहित अन्य लगे हुए थे.
दो छात्राएं हुई बेहोश
बनमा इटहरी. प्रखंड क्षेत्र में मानव श्रृंखला कार्यक्रम सफल रहा. लेकिन दो जगह एक विद्यालय की छात्रा रूमा कुमारी परसबन्नी व शोभा देवी मुरली पानी के अभाव में बेहोश हो गयी. बच्चे की संख्या ज्यादा होने के कारण कहीं-कहीं एक लाइन से दूसरा लाइन भी खड़ा था. मानव श्रृंखला का निरीक्षण सोनवर्षा के विधायक सह सचेतक रत्नेश सादा, प्रखंड अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव, राजद अध्यक्ष अमरेंद्र यादव व प्रशासन के अधिकारियों ने किया.
कम पड़ गये रास्ते, बढ़ गये कदम
सोनवर्षाराज. मद्य निषेध के दूसरे चरण में शनिवार को आयोजित मानव श्रृंखला मे लोगों के जनसैलाब ने यह साबित कर दिया कि सूबे के मुखिया द्वारा शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश को जनता का भरपुर समर्थन है. माली चौक से सुगमा पुल तक तथा डुमरा चौक से देहद मोड़ तक महिला, पुरूष एवं छा़त्र-छात्राओं की उपस्थिति ने निर्धारित मानव श्रृंखला के रास्ते को कम कर दिया. स्थिती यह पैदा हो गयी कि माली चौक से दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मैना तक आमने सामने दो कतारें लगानी पड़ी. विभिन्न समाजसेवियो द्वारा ठेले पर काउंटर लगाकर श्रृंखला मे शामिल लोगों को पानी, चाय एवं टॉफी बांट कर मदद करते दिखे. वैसे जहां एक ओर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को प्रतिबंध होने के बावजूद श्रृंखला में शामिल कर लिया गया. वहीं सोनवर्षा मदरसा के बच्चो ने भी श्रृंखला में शामिल होकर शराबबंदी को सभी वर्गों का समर्थन होने की पुष्टि कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें