36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्त हुआ िबहार

कहरा : शनिवार को नशामुक्ति अभियान के तहत कहरा प्रखंड क्षेत्र में बने मानव श्रृंखला स्थानीय प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक व्यवस्था के कारण शांतिपूर्ण सफल बनाया गया. कहरा प्रखंड के चैनपुर पंचायत के सीमा क्षेत्र बलही से बरियाही बाजार से गुजरते हुए सौर बाजार क्षेत्र, बैजनाथपुर एवं बरियाही बाजार से सत्तरकटैया प्रखंड सीमा क्षेत्र के रहुआ […]

कहरा : शनिवार को नशामुक्ति अभियान के तहत कहरा प्रखंड क्षेत्र में बने मानव श्रृंखला स्थानीय प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक व्यवस्था के कारण शांतिपूर्ण सफल बनाया गया. कहरा प्रखंड के चैनपुर पंचायत के सीमा क्षेत्र बलही से बरियाही बाजार से गुजरते हुए सौर बाजार क्षेत्र, बैजनाथपुर एवं बरियाही बाजार से सत्तरकटैया प्रखंड सीमा क्षेत्र के रहुआ तुलसियाही तक सफलतापूर्वक तय समय तक बना रहा. इस दौरान प्रत्येक पंचायत से गुजरने वाले मानव

श्रृंखला को सफल बनाने में स्थानीय प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक स्तर पर लगाये गये कर्मियों द्वारा मानव श्रृंखला खत्म होने तक लगे रहे. इस दौरान जिला कला जत्था द्वारा घुम घुम कर लोगों में नशामुक्ति के लिए लोगों में उत्साह एवं होने वाले हानि से संबंधित स्लोगनों के द्वारा लोगों में जागरुकता फैलाये रखा. श्रृंखला से पूर्व जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर कर्मियों एवं मानव श्रृखंला के लिए लगाये गये पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मानव श्रृंखला खत्म होने तक एडीएम किरण सिंह, बीडीओ सुदर्शन कुमार, सीइओ शैलेंद्र कुमार, पीओ मनीष कुमार झा, प्रमुख रचना प्रकाश, जिप उपाध्यक्ष छत्री यादव दिन भर लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें