सहरसा : बीते 15 जनवरी को सहरसा से नयी दिल्ली के रास्ते अमृतसर तक चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में लोकल यात्रियों को सफर कराने के एवज में अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिषी निवासी व दिल्ली सरकार में कार्यरत मनोज कुमार द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किये गये टीटीइ के कारनामे का वीडियो वायरल होने से भारत सरकार के सबसे बड़े उपक्रम रेलवे की चारों तरफ फजीहत भी हो रही है.
सहरसा से सप्ताह में तीन दिन खुलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में किये जाने वाले इस गोरखधंधे की जानकारी पहले भी लोगों को होती थी. लेकिन रविवार को उक्त यात्री द्वारा मोबाइल में कैद किये गये फुटेज ने चलती ट्रेन में टीटीइ द्वारा रेलवे को लगायी जा रहे राजस्व की चपत को सामने लाकर रख दिया है. ज्ञात हो कि 15 जनवरी को सहरसा से अमृतसर के लिए रवाना हुई गरीब रथ एक्सप्रेस की बोगी जी 11 में तैनात टीटीइ की तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया में फेसबुक व व्हाट्सएप के जरिये ट्रेंड कर रही है. यात्रियों ने अपने कमेंट में बताया कि टीटीइ छपरा में ट्रेन से उतर गये थे.