15 जनवरी को गरीब रथ की जी-11 बोगी में सफर कर रहे लोकल यात्री से टीटीइ उगाही कर रहे थे. पास बैठे एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इससे रेलवे की फजीहत हो रही है.
Advertisement
गरीब रथ में वसूली, वीडियो वायरल
15 जनवरी को गरीब रथ की जी-11 बोगी में सफर कर रहे लोकल यात्री से टीटीइ उगाही कर रहे थे. पास बैठे एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इससे रेलवे की फजीहत हो रही है. सहरसा : बीते 15 जनवरी को सहरसा से नयी […]
सहरसा : बीते 15 जनवरी को सहरसा से नयी दिल्ली के रास्ते अमृतसर तक चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में लोकल यात्रियों को सफर कराने के एवज में अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिषी निवासी व दिल्ली सरकार में कार्यरत मनोज कुमार द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किये गये टीटीइ के कारनामे का वीडियो वायरल होने से भारत सरकार के सबसे बड़े उपक्रम रेलवे की चारों तरफ फजीहत भी हो रही है.
सहरसा से सप्ताह में तीन दिन खुलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में किये जाने वाले इस गोरखधंधे की जानकारी पहले भी लोगों को होती थी. लेकिन रविवार को उक्त यात्री द्वारा मोबाइल में कैद किये गये फुटेज ने चलती ट्रेन में टीटीइ द्वारा रेलवे को लगायी जा रहे राजस्व की चपत को सामने लाकर रख दिया है. ज्ञात हो कि 15 जनवरी को सहरसा से अमृतसर के लिए रवाना हुई गरीब रथ एक्सप्रेस की बोगी जी 11 में तैनात टीटीइ की तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया में फेसबुक व व्हाट्सएप के जरिये ट्रेंड कर रही है. यात्रियों ने अपने कमेंट में बताया कि टीटीइ छपरा में ट्रेन से उतर गये थे.
क्या था मामला: मिली जानकारी के अनुसार, सहरसा जंकशन पर खगड़िया जाने के लिए एक यात्री सामान्य टिकट लेकर गरीब रथ एक्सप्रेस में सवार हो गया था. उससे उक्त टीटीइ द्वारा डेढ़ सौ रुपये देने की मांग की जा रही थी. जबकि वह यात्री रसीद मांग रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में बकझक हो रही थी. इसे दूसरे यात्री मनोज कुमार ने अपने स्मार्ट फोन में कैद कर लिया. वीडियो में टीटीइ के कारनामें की पूरी फिल्म बनी हुई है.
जुर्माना नहीं, उगाही की आदत
आरक्षण बोगी में रोजाना सैकड़ों की तादाद में अवैध रूप से यात्री सफर करते हैं. रेलवे को यात्रियों द्वारा कई बार इस प्रकार की परेशानी की शिकायत भी की जाती है. हालांकि रेलवे के बड़े अधिकारियों की चेकिंग में कई बार लोग पकड़े भी गये हैं. लेकिन स्थानीय स्तर पर कार्यरत कुछ टीटीइ सिर्फ चढ़ावा लेकर ही प्रसन्न हो जाते हैं. उनकी इस हरकत की वजह से रेलवे को लाखों का चूना लग रहा है. स्थानीय स्तर पर जनरल टिकट खरीद आरक्षण बोगी में सफर करनेवाले लोगों की अच्छी तादाद है.
असुरक्षित यात्रा को बाध्य हैं लोग
बगैर आरक्षण गरीब रथ, हाटे बाजार व पुरबिया में सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ का फायदा चोर व उचक्के जमकर उठा रहे हैं. इन लोगों द्वारा सहरसा-मानसी के बीच कोच में जबरन कब्जा कर आरक्षित यात्रियों की सीट पर बैठकर सफर किया जाता है. विरोध करने पर रेलवे के कर्मी भी कुछ बोलने से कतराते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement