भवानीपुर : रविवार को शिव महावीर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच भवानीपुर और मधेपुरा के बीच खेला गया. जिसमें मधेपुरा की टीम विजयी घोषित हुई. आयोजन के मुख्य अतिथि सदर विधायक विजय खेमका थे. भवानीपुर टीम के कप्तान कुमार गौरव एवं मधेपुरा टीम के कप्तान इश्तिकार थे. टॉस जीत कर भवानीपुर के कप्तान कुमार गौरव ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भवानीपुर की टीम 92 रन बना कर ऑलआउट हो गयी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधेपुरा की टीम 11.3 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया.विजेता और उप विजेता टीम को सदर विधायक श्री खेमका ने ट्रॉफी प्रदान किया. श्री खेमका ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए. दोनों टीम में जो अनुशासन एवं खेल भावना देखने को मिली, वह काबिले तारीफ है. कहा कि खेल का हिस्सा ही हार-जीत है. हार निराशा नहीं देती, बल्कि प्रेरणा देती है. उन्होंने कहा कि शिव महावीर क्रिकेट क्ल्ब के सदस्यों का उत्साह देख कर विधानसभा में इस मैदान को स्टेडियम बनाने की मांग की जायेगी.
मनपसंद गार्मेंट के मालिक विमल कुमार यादुका ने विजेता टीम को 1001 रूपया एवं उप विजेता टीम को 501 रूपया तथा कमेटी को 3100 रूपये प्रदान किया. मैन ऑफ द मैच नीरज कुमार को और सावन कुमार को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया. विजेता टीम को थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने प्रोत्साहन के लिए 2100 रूपयाकिया. मौके पर शोभाकांत यादव, पीतांबर यादव, बिंदेश्वरी विमल, भगवान पंडित, रवि कुमार, पुलिस पदाधिकारी जुबेर अहमद खां आदि थे.