जनवरी में ही बिगड़ती जा रही है स्थिति
Advertisement
बंद नाले से बाहर गली में फैलने लगा है पानी
जनवरी में ही बिगड़ती जा रही है स्थिति सहरसा : शहर के गंगजला स्थित रहमान चौक व रमेश झा रोड से पूरब वार्ड 16 की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर नाला के बंद होने के कारण पानी का बहाव रुक गया है. मालूम हो कि यह पानी के बड़े बहाव का सुगम रास्ता है. […]
सहरसा : शहर के गंगजला स्थित रहमान चौक व रमेश झा रोड से पूरब वार्ड 16 की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर नाला के बंद होने के कारण पानी का बहाव रुक गया है. मालूम हो कि यह पानी के बड़े बहाव का सुगम रास्ता है. जो पिछले साल भर से विकराल समस्या का रूप धारण करता जा रहा है. रहमान चौक के आस-पास सड़कों के ऊंचीकरण एवं नाला के बंद हो जाने की स्थिति में डॉ पीके मल्लिक की ओर से बहने वाले नाले एवं बस स्टैंड के पीछे से पॉलिटेक्निक की ओर जाने वाले नाले का मुहाना यहां है. इन नालों से बह कर आने वाले पानी के कारण घरों से पानी बाहर नहीं आ पाता है. क्योंकि इन घरों का लेवल नीचे हो गया है.
आस-पास संक्रमित जल और घरों के अंदर बढ़ रहे सिलन से मुहल्ले वासी काफी परेशान है. साथ ही आवेदन भी कई बार विभिन्न प्रशासनिक स्तरों पर दिया गया है. फिलवक्त बरसात न होने के बावजूद भी सड़क से पार करना मुश्किल होता जा रहा है. मालूम हो कि इस सड़क के दूसरी ओर वीर कुवंर सिंह उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालय और कई कोचिंग संस्थान भी हैं. इसमें पढ़नेवाले बच्चों के गिरने और भीगने का भय बना रहता है. जलजमाव से निजात व नालों के निर्माण के लिए मुहल्लेवासियों नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मिल कर समस्या के शीघ्र निदान का आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement