शुभारंभ. शनिवार आधी रात से लिया गया मेगा ब्लॉक
Advertisement
प्लेटफॉर्म का निर्माण शुरू
शुभारंभ. शनिवार आधी रात से लिया गया मेगा ब्लॉक रविवार सुबह से ही सहरसा-थरबिटिया अमान परिवर्तन कार्य शुरू हो गया. पुरानी पटरी को उखाड़ा जा रहा है. साथ ही प्लेटफॉर्म का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है. सहरसा : रेलवे द्वारा शनिवार की मध्य रात्रि से सहरसा-थरबिटिया रेलखंड पर अमान परिवर्तन के लिए लिये […]
रविवार सुबह से ही सहरसा-थरबिटिया अमान परिवर्तन कार्य शुरू हो गया. पुरानी पटरी को उखाड़ा जा रहा है. साथ ही प्लेटफॉर्म का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है.
सहरसा : रेलवे द्वारा शनिवार की मध्य रात्रि से सहरसा-थरबिटिया रेलखंड पर अमान परिवर्तन के लिए लिये गये मेगा ब्लॉक के बाद रविवार की सुबह से ही रेलवे के निर्माण विभाग के निर्देश पर संवेदक ने कार्य शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार, रेलवे लाइन बिछाने का कार्य बेगूसराय की जेके कंपनी व तीन नये प्लेटफॉर्म बनाने का जिम्मा जानकीनगर के रवींद्र सिंह को दिया गया है. दोनों संवेदक के मजदूरों ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्य शुरू कर दिया है. मालूम हो कि एक सौ नौ वर्ष पूर्व से चली आ रही छोटी लाइन की ट्रेन को बंद कर बड़ी लाइन में तब्दील करने के लिए 25 दिसंबर से मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया था. जिसके बाद शनिवार की शाम छह बजे अंतिम ट्रेन थरबिटिया के लिए गयी थी. रविवार से वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गयी है.
तीन प्लेटफॉर्म का होगा निर्माण : रेलवे के निर्देश पर जानकीनगर के संवेदक रवींद्र सिंह ने तीन प्लेटफॉर्म निर्माण के लिए कार्य शुरू कर दिया है. रविवार को तीन नंबर प्लेटफॉर्म के बगल में कोपीन का कार्य शुरू कर दिया गया. मुंशी मिथिलेश सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर तीन की जगह पर एक प्लेटफॉर्म, दूसरा प्लेटफॉर्म मध्य में व तीसरा प्लेटफॉर्म रेलवे अस्पताल के बगल से बनेगा. प्लेटफॉर्म निर्माण को लेकर फुट ओवर ब्रिज को हटाने का कार्य भी द्रुत गति से शुरू किया गया है. वहीं वाशिंग पिट के समीप से स्टेशन बंगाली बाजार ढ़ाला तक पटरी उखाड़ने का कार्य भी बेगूसराय की जेके कंपनी द्वारा शुरू कर दिया गया है. पहले दिन छोटी लाइन की दो सेंटिंग पटरी को बंगाली बाजार तक उखाड़ा गया. कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि सहरसा कचहरी तक पटरी उखड़ने के बाद नयी पटरी बिछाने का कार्य शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement