36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनवाये 20 सार्वजनिक शौचालय

आयोजन. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन में राज्य भर से जुटे मारवाड़ी समाज के सदस्य बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का द्वितीय कोसी प्रमंडलीय अधिवेशन रविवार को जिप परिसर स्थित रेनबो रिसोर्ट में आयोजित हुआ. लोगों को अपने-अपने घर से एक नये सदस्य को समिति में जोड़ने व हजार सदस्य बनाने का टास्क मिला. सहरसा : बिहार […]

आयोजन. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन में राज्य भर से जुटे मारवाड़ी समाज के सदस्य

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का द्वितीय कोसी प्रमंडलीय अधिवेशन रविवार को जिप परिसर स्थित रेनबो रिसोर्ट में आयोजित हुआ. लोगों को अपने-अपने घर से एक नये सदस्य को समिति में जोड़ने व हजार सदस्य बनाने का टास्क मिला.
सहरसा : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का द्वितीय कोसी प्रमंडलीय अधिवेशन रविवार को जिला परिषद परिसर स्थित रेनबो रिसोर्ट में आयोजित हुआ. जिला शाखा के अध्यक्ष अमर दहलान की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल नोपानी, प्रदेश अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, महामंत्री ओमप्रकाश टिबड़ेवाल, संयुक्त महामंत्री नवीन टिबड़ेवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पवन पौद्वार, वरीय उपाध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल, प्रादेशिक अध्यक्ष पवन सुरेका ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व अमरेंद्र मिश्र आगा ने स्वागत गीत गाकर आये अतिथियों का स्वागत किया.
प्रदेश अध्यक्ष श्री झुनझुनवाला ने कहा कि आज मारवाड़ी समाज का स्थापना दिवस भी है. उन्होंने मौजूद लोगों को अपने-अपने घर से एक नये सदस्य को समिति में जोड़ने की अपील करते कहा कि एक हजार नये सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया है.
समाज ने करायी 20 जोड़ियों की शादी: उन्होंने मारवाड़ी समाज के कार्य पर प्रकाश डालते कहा कि सामाजिक कार्य के तहत डेहरी ओनसोन में 20 व पटना में एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है. वहीं सामाजिक सहयोग समिति का गठन भी किया गया है. जो किसी भी समय जरूरतमंदों के सहयोग के लिये तैयार है. उन्होंने कहा कि रोजगार प्रकोष्ठ में बेरोजगार आवेदन भेज कर रोजगार पा सकते हैं. वैवाहिक प्रकोष्ठ में 62 लड़कियां व 66 लड़कों ने अपना बायोडाटा भेजा था. जिसमें 20 जोड़ों की शादी करायी गयी है. वहीं एक साल के प्रयास के बाद सदस्य कोष अंतिम चरण में है. 15 जनवरी तक इसे प्रकाशित कर दिया जाएगा. महामंत्री ओमप्रकाश टिबड़ेवाल ने अपना प्रतिवेदन सम्मेलन के समक्ष रखा. संयुक्त महामंत्री टिबड़ेवाल ने कहा कि पूर्णिया में हुई बैठक के बाद छह संरक्षक एवं 98 आजीवन सदस्य बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि स्थायी कोष में चार लाख रुपये जमा किये गये हैं. सम्मेलन में समाज में विशिष्ट योगदान के लिये राधेश्याम अग्रवाल, कैलाश पचेरिया, ओमप्रकाश खेमका, दौलत टेकरीवाल को सम्मानित किया गया. वहीं प्रह्लाद डिडवानिया, विश्वनाथ केडिया, बनवारी दहलान, किशोरीलाल सिरोहीवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. मौके पर राधेश्याम अग्रवाल, कैलाश पचेरिया, ओमप्रकाश खेमका, दौलत टेकरीवाल, अमर दहलान, पवन दहलान, जयप्रकाश शर्मा, गुड्डु दहलान, नितेश दहलान, सोनू भीमसेरिया, सचिन अग्रवाल, गोपाल दहलान सहित अन्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन कैलाश पचेरिया ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें