देशभर की 33 प्रतिभागियों के साथ अंतिम मुकाबला 28 दिसंबर से भुवनेश्वर में
Advertisement
लिटिल मिस इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में यशस्वी
देशभर की 33 प्रतिभागियों के साथ अंतिम मुकाबला 28 दिसंबर से भुवनेश्वर में सहरसा के सौरबाजार की मूल निवासी यशस्वी पटना में रह कर रही पढ़ाई सहरसा : सहरसा की लाडली तेजस्वी का कदम नन्हीं परी 2016 लिटिल मिस इंडिया प्रतियोगिता बनने की ओर बढ़ चला है. बिहार व झारखंड के सम्मिलित रूप से हुई […]
सहरसा के सौरबाजार की मूल निवासी यशस्वी पटना में रह कर रही पढ़ाई
सहरसा : सहरसा की लाडली तेजस्वी का कदम नन्हीं परी 2016 लिटिल मिस इंडिया प्रतियोगिता बनने की ओर बढ़ चला है. बिहार व झारखंड के सम्मिलित रूप से हुई प्रतियोगिता में कुल तीन लड़कियों का चयन हुआ. इसमें उसे फर्स्ट रैंकिंग मिली है. अब देश भर से चुन कर आयी 33 प्रतियोगियों के साथ अंतिम मुकाबला इसी महीने के आखिरी में भुवनेश्वर में होगा, जहां सात राउंड की अलग-अलग प्रतियोगिताओं के अलावे फेसबुक पर मिलने वाले लाइक्स के अंक भी उसे जूनियर मिस इंडिया बनने में मदद करेंगे. केआइआइटी यूनिवर्सिटी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है.
भवटीया की रहने वाली है यशस्वी : यशस्वी पटना के एक स्कूल की नौंवी की छात्रा है. पिता योगेश कुमार झा पुनाइचक में एनजीओ में कार्यरत हैं.
नन्हीं परी 2016…
बचपन से ही मेधावी रही यशस्वी स्कूल की सभी कक्षाओं में प्रथम आती रही है. प्रारंभ से ही पढ़ाई के साथ-साथ उसकी रुचि डांस, म्यूजिक व अन्य गतिविधियों में भी रही है. पिता योगेश ने बताया कि यशस्वी शुरू से ही अपने जीवन का उद्देश्य मिस इंडिया बनना बताती रही है. सौभाग्य से मौका मिला, तो इसने अपना भाग्य आजमाया. दो राज्यों के स्तर पर हुई प्रतियोगिता में यशस्वी सफल रही है. अब अंतिम रूप से भुवनेश्वर में आगे की कहानी लिखी जायेगी. योगेश मूल रूप से सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत भवटीया गांव के निवासी हैं. योगेश के पिता यशस्वी के दादा वरुणेश्वर झा मनोहर हाइ स्कूल के वरीय विज्ञान शिक्षक रहे थे.
नन्हीं परी 2016 लिटिल मिस इंडिया प्रतियोगिता
यशस्वी ने लोगों से फेसबुक पेज लाइक कर मिस इंडिया बनाने
की अपील की
सात राउंड तय करेगा भाग्य
यशस्वी ने बताया कि बिहार व झारखंड की सम्मिलित रूप से हुई प्रतियोगिता में पहले स्थान पर चयनित होकर वह काफी खुश है. यशस्वी ने बताया कि अब 28 से 30 दिसंबर को भुवनेश्वर में उसके भाग्य का फैसला होगा, जहां देश भर के सभी राज्यों से चुन कर आयी 33 प्रतिभागियों के बीच एक कंटेस्टेंट के सिर जूनियर मिस इंडिया का ताज सजेगा. यशस्वी ने बताया कि अंतिम दौर में सात तरह की प्रतियोगिता होगी. इसमें क्विज, जेनरल एवेयरनेस की लिखित परीक्षा, स्पोर्ट्स, कैटवाक, टैलेंट राउंड व एथेनिक, व्हाइट फेयरी व केजुअल ड्रेस राउंड होगा. उसने बताया कि इसके अलावे फेसबुक पर मिलनेवाले वोट भी फाइनल राउंड के परिणाम में जोड़े जायेंगे. यशस्वी ने लोगों से फेसबुक पेज लाइक कर उसे मिस इंडिया बनाने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement