आरण से शुरुआत. प्रभात खबर की पहल पर मोर देखने पहुंचे नीतीश
Advertisement
सेमल के पेड़ पर सीएम ने देखा मोर
आरण से शुरुआत. प्रभात खबर की पहल पर मोर देखने पहुंचे नीतीश सहरसा : सहरसा में नीतीश की निश्चय यात्रा मोरों के गांव आरण से हुई. जहां उन्होंने बगीचे में सेमल के पेड़ पर बैठे दो मोरों को देखा. हालांकि और मोर को देखने की इच्छा लिए वे आगे तक गये. लेकिन गाड़ी के सायरन […]
सहरसा : सहरसा में नीतीश की निश्चय यात्रा मोरों के गांव आरण से हुई. जहां उन्होंने बगीचे में सेमल के पेड़ पर बैठे दो मोरों को देखा. हालांकि और मोर को देखने की इच्छा लिए वे आगे तक गये. लेकिन गाड़ी के सायरन व लोगों की गहमागहमी से मोर जंगल की तरफ छिप गए थे. चेतना सभा के बाद प्रभात खबर से हुई विशेष भेंट में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे आरण में पर्याप्त संख्या में मोर के होने की बात सुन उन्हें देखने आये थे. आज देखे भी. इससे पूर्व चंपारण में मोर के होने की बात सामने आयी थी. उसे भी देखा. सभी स्थानों का अवलोकन करने के बाद सम्म्मिलित रूप से कुछ करने की योजना बनायी जायेगी.
आपलोग यहीं रुकिए नहीं, तो मोर भाग जायेगा
सीएम का काफिला जिले में प्रवेश करने के साथ पहले आरण चौक पहुंचा. जहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद वे मोर को देखने जंगल की ओर पैदल ही चल दिए. उनके साथ ग्रामीण व पत्रकारों का हुजुम भी पीछे चल दिया. उन्होंने सबों को रोकते कहा कि आपलोग यहीं रूकिए. नहीं तो ज्यादा आदमी देखकर मोर भाग जायेगा. नेचुरल चीज है न मोर. ऐसा होगा तो हम आपलोगों को बुला लेंगे. फिर सीएम आगे बढ़े तो विधायक अरूण कुमार ने कहा कि सर, गाड़ी मंगा लेते हैं. लगभग 500 मीटर दूी जाना होगा.
फिर भी सीएम यह की कर बढ़ते रहे कि उतना पैदल नहीं चल सकते हैं क्या. फिर भी एक गाड़ी बुलाई गई और उस पर सवार हो नीतीश मोर देखने चल पड़े. आगे जाने के साथ एक बगीचे के पास गांव के लोगों ने उन्हें रोक सेमल के पेड़ पर मोर के होने की बात कही. सीएम गाड़ी से उतर वहां गये. जहां उन्होंने पेड़ र बैठे दो मोर को देखा. फिर और अधिक मोरों को देखने की इच्छा लिए वे गाड़ी पर सवार हो आगे की ओर बढ़े. लेकिन उन्हें तीसरा मोर नजर नहीं आया.
सीएम ने बगीचे में सेमल के पेड़ पर बैठे दो मोरों को देखा
और मोरों को देखने आगे पैदल निकल पड़े सीएम, पर गाड़ी के हॉन व सायरण सुन जंगल में भाग गये मोर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement