सहरसा : इप्टा द्वारा कोसी सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को शहर की सड़कों पर संस्कृतिकर्मियों द्वारा लोक रंगयात्रा निकाली गयी. महोत्सव में शामिल असम, त्रिपुरा, कोलकाता व बिहार के विभिन्न जिलों से आये रंगकर्मी व कलाकारों ने अपने-अपने क्षेत्रीय परिधानों में झांकी में शामिल होकर शहरवासियों को देश की सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया. असम व त्रिपुरा के कलाकारों के पारम्परिक परिधान विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे. भागलपुर व सहरसा के इप्टा के कलाकारों ने रंग जुलूस में जोगीरा गीत गाकर व्यवस्था पर प्रहार करते नजर आये. ढ़ोल-नाल की थाप पर कलाकार नाचते गाते यात्रा में आगे बढ़ते रहे.
इससे पूर्व स्थानीय शंकर चौक पर रंगजुलूस को नाट्य निर्देशक प्रवीर गुहा ने झंडी दिखाकर कलाकारों की रंगटोली को रवाना किया. महोत्सव के संयोजक राजन कुमार के नेतृत्व में रंगजुलूस शहर के महावीर चौक धर्मशाला रोड डीबी रोड, थाना चौक, गंगजला चौक सहित कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजर लोगों की नजरों में बने व छाये रहे. इस मौके पर इप्टा के वरिष्ठ रंगकर्मी एसएस हिमांशु, रमेश कुमार पासवान, शालिनी सिंह, पूर्णिमा, अजहर, गंगा राय, मुन्नी सहित कई रंगकर्मी शामिल थे.