शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण करते अधिकारी.
Advertisement
जागरूकता बरकरार रखने को किया प्रेरित
शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण करते अधिकारी. सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर व सलखुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खुले में शौच मुक्त अभियान में ओडीएफ घोषित क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता बरकरार रखने एवं शौचालय निर्माण की अद्यतन स्थिति का अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेष आनंद ने […]
सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर व सलखुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खुले में शौच मुक्त अभियान में ओडीएफ घोषित क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता बरकरार रखने एवं शौचालय निर्माण की अद्यतन स्थिति का अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेष आनंद ने जायजा लिया.
सिटानाबाद, महखड़, खजुरी, मुबारकपुर पंचायत के वार्डों में निर्मित शौचालय का निरीक्षण किया व लोगों के साथ बैठक कर अर्धनिर्मित शौचालय का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने कहा कि जो व्यक्ति अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं करा पाये हैं. वह अभिनव शौचालय का निर्माण कर वाले शौचालय निर्माण के बाद उनको 12 हजार की राशि खाते में दी जायेगी. वहीं निर्माणाधीन शौचालय का जायजा लिया. उन्होंने जीविका दीदी को को अपने अपने घरों में शौचालय निर्माण करने का आह्वान किया. वहीं उन्होंने आसपास के लोगों को भी शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने की बात कही. इस मौके पर मुखिया सगुप्ता प्रवीण, समाजसेवी फिरोज आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement