22 लोगों को खिलाफ दर्ज किया गया मामला
Advertisement
ट्रैक्टर मालिक दंपती को मारपीट कर किया जख्मी
22 लोगों को खिलाफ दर्ज किया गया मामला महिषी : जलई थाना क्षेत्र सुगरौल गांव में जबरदस्ती ट्रैक्टर जोत करवाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी गांव लिलजा निवासी सनाउल्लाह व अन्य ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक अशोक पासवान सहित उसके परिजनों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया व फूस के घर में […]
महिषी : जलई थाना क्षेत्र सुगरौल गांव में जबरदस्ती ट्रैक्टर जोत करवाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी गांव लिलजा निवासी सनाउल्लाह व अन्य ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक अशोक पासवान सहित उसके परिजनों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया व फूस के घर में आग लगा दी. पीड़ित अशोक पासवान ने बताया कि वह अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ ट्रैक्टर लेकर अपना खेत जोतने जा रहा था कि रास्ते में लिलजा निवासी सनाउल्लाह ने ट्रैक्टर रोककर पहले अपनी जमीन जोतने की जिद की.
मना करने पर आक्रोशित सनाउल्लाह ने उसे व उसकी पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. लिलजा गांव में पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने श्री पासवान के घर में आग लगा दी व अन्य परिजनों को मारा पीटा. सूचना मिलते ही महिषी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार व जलई थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंच दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया. स्थिति की गंभीरता को देख उच्चाधिकारियों को सूचना दिये जाने पर सदर एसडीओ जहांगीर आलम व एसडीपीओ सुबोध विश्वास घटनास्थल पहुंच जानकारी ली तथा गांव के 22 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया. अधिकारी द्वय ने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था तोड़ने वाले के मंसूबों को विफल करने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है. पुलिस अनुसंधान के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement