अपराध. घर में रखे शादी के सामान भी ले गये चोर, स्थानीय लोगों में दहशत
Advertisement
पामा में एक ही रात चार घरों में चोरी
अपराध. घर में रखे शादी के सामान भी ले गये चोर, स्थानीय लोगों में दहशत शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक साथ पामा पंचायत के वार्ड पांच के चार घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने 15 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. एक घर से फरवरी में […]
शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक साथ पामा पंचायत के वार्ड पांच के चार घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने 15 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. एक घर से फरवरी में होने वाली शादी के लिए जमा किया गया सारा सामान भी चोरी हो गया.
पतरघट : ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत के वार्ड पांच में शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक साथ चार घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने चार घरों से लगभग 15 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी की है.
इस घटना से पीड़ित परिजनों सहित ग्रामीणों में दहशत के साथ आक्रोश है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त बस्ती के निवासी व सहरसा रेलवे स्टेशन में पदस्थापित सहायक स्टेशन मास्टर सुनील सिंह, महिषी हाइस्कूल के प्राचार्य अनिल सिंह, कोलकाता में निजी कार्य करने वाले पवन सिंह व सहरसा में बिजनेस कर रहे शत्रुघन सिंह के घर का ताला तोड़ चोरों ने घर के अंदर प्रवेश किया.
इसें बाद घर में रखे ट्रंक, बक्सा, ब्रीफकेस तोड़ कर चोरों ने जेवरात कपड़ा व कीमती बरतन की चोरी कर ली. चोरों ने कुछ सामान को घर के पीछे बगीचे में फेंक दिया. चोरी किये गये घरों में फरवरी में शादी को लेकर भी समान खरीद कर रखा गया था. अनिल सिंह, सुनील सिंह व शत्रुघ्न सिंह का घर पूरी तरह सूना था, जबकि पवन सिंह पिता नवल किशोर सिंह दरवाजे पर सोये थे.
एक कमरा में उनकी पत्नी सुनीता देवी व बच्ची नेहा कुमारी सोयी थी. चोरों ने सोये हुए कमरों का बाहर से कुंडी लगा दिया. बगल के कमरा का कुंडी को तोड़ कर शादी के लिए घर में रखे समान, कपड़ा, जेवरात, बरतन व अन्य सामान चुरा लिया. इस घटना से पवन सिंह की पत्नी, बच्ची व वृद्ध पिता का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था.
पीड़ितों ने बताया कि उनलोगों की लगभग पंद्रह लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है. ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया है. पुलिस चोर गिरोह के उद्भेदन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement