सहरसा : स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित भारतीय खाद्य निगम में स्थापित होमगार्ड के जवान सौरबाजार अजगेवा निवासी निर्मल यादव की मौत ड्यूटी के दौरान हो गयी. उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए जिला होमगार्ड कार्यालय लाया गया. जहां प्रमंडलीय समादेष्टा पवन कुमार सिंह, जिला समादेष्टा मधेपुरा रविंद्र कुमार सिंह, संघ अध्यक्ष जागेश्वर यादव सहित होमगार्ड के जवानों ने पुष्प अर्पित कर सलामी दी. इसके बाद शव को उनके एक मात्र पुत्र पवन कुमार को सौंप एंबुलेंस से उनके घर भेज दिया गया.
संघ के अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि मृतक होमगार्ड जवान की ड्यूटी भारतीय खाद्य निगम रेलवे स्टेशन के निकट रात्रि के 10 बजे से थी. निर्मल यादव खाने के बाद तैयार होकर ड्यूटी पर रात 9.30 बजे पहुंचे. जहां कुछ देर बाद बेहोश होकर वे गिर गये. आनन-फानन में वहां ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मियों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि जवान के परिजनों को इसकी जानकारी तत्काल दे दी गयी.
उनका एक मात्र पुत्र यहां पहुंचा. संघ अध्यक्ष जागेश्वर यादव ने बताया कि दिवंगत गार्ड निर्मल यादव की पत्नी का पूर्व में ही निधन हो चुका है. तीन बेटी व एक बेटे के उनके परिवार में छोटी बेटी खुशबू कुमारी अविवाहिता हैं. वहीं मृतक के पुत्र को सांत्वना देते हुए प्रमंडलीय समादेष्टा श्री सिंह ने कहा कि दो वर्षों तक अविवाहित बहन के नाम दो हजार प्रति माह दिया जायेगा व परिवारिक लाभ 20 हजार के साथ विभाग द्वारा चार लाख की राशि दी जायेगी. साथ ही अनुकंपा पर नौकरी भी दी जायेगी. उन्होंने मृतक के पुत्र को इसके लिए आवेदन करने को कहा. मौके पर हवलदार सिकंदर साह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.