सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुराहा पंचायत के रखौता गांव मे वार्ड सभा के दौरान मंगलवार को हुई गोलीबारी में दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी. घायल अनोज यादव की तरफ से कृष्ण कुमार यादव उर्फ राजा यादव, रामकुमार यादव उर्फ पिंटू यादव, महानंद यादव, नवल यादव, दिलो यादव, बालो यादव, मुकेश यादव,
गौतम यादव, प्रभाष यादव, फुलचो यादव, छोटू यादव, संतोष यादव, प्रशांत कुमार यादव, शुशांत कुमार यादव व अन्य को नामजद किया गया है. वहीं दूसरी ओर से प्रभाष यादव के आवेदन पर पप्पू यादव, अनोज यादव, बिनोद यादव, देवा यादव, लालो यादव, धिरेन्द्र यादव समेत 11 लोगों को नामजद किया गया है. दोनों पक्षो मे गिरफ्तार अनोज यादव व प्रभाष यादव को बुधवार को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.