28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग चंचल के सिर से उठा पालनहार का साया

मां की मौत के बाद बिलखती चंचल. सतरकटैया : सुख और दुख को जीवन का साथी माना जाता है. लेकिन ईश्वर किसी के लिये खुशी की खजाना खोल देता है. वही किसी के सामने दुखों का पहाड़ टूट पडता है. ऐसी ही एक घटना विशनपुर पंचायत के संतपुर पासवान टोला में हुई है. कुमारी चंचल […]

मां की मौत के बाद बिलखती चंचल.

सतरकटैया : सुख और दुख को जीवन का साथी माना जाता है. लेकिन ईश्वर किसी के लिये खुशी की खजाना खोल देता है. वही किसी के सामने दुखों का पहाड़ टूट पडता है. ऐसी ही एक घटना विशनपुर पंचायत के संतपुर पासवान टोला में हुई है. कुमारी चंचल दोनों पैरों से दिव्यांग है. छोटी बहन जानकी देवी की शादी के बाद दो बच्चे भी हो चुके हैं. लेकिन दिव्यांगता के कारण चंचल की अभी तक शादी नही हो पायी है. चंचल की पिता स्वं राजो पासवान का इलाज के आभाव में टीबी के कारण दस साल पहले ही निधन हो चुका है. उसकी मां विधवा शांति देवी द्वारा दोनों बेटी व नाती का भरण-पोषण किसी तरह से किया जा रहा था. लेकिन दुर्भाग्यवश सोमवार की शाम चंचल की मां व उसकी बहन की बेटी स्मिता कुमारी संतपुर चौक से लौट कर अपने आंगन जा रही थी.
उसी समय मिट्टी की पुराना दीवार गिर गया और नानी व नतिनी, दोनों की दब कर मौत हो गयी. मिट्टी की दिवार गिरने का आवाज सुनकर जानकी दौड़कर आयी और मां तथा बच्चों को खोजने लगी. कहीं नहीं मिलने पर दबने का शक हुआ. उसने शोर मचाया और गांव के लोगों ने मिट्टी हटायी. नीचे शांति देवी व उसकी नतनी स्मिता कुमारी दबी हुई थी.
इस घटना को लेकर परिजन सहित पूरे गांव में शोक का लहर है. माता और पिता की मौत के बाद दिव्यांग चंचल अपने आप को अकेली व नि:सहाय महसूस कर रही है. हलांकि भाई नहीं रहने के कारण उसकी छोटी बहन जानकी उसे भरोसा दे रही है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख कृष्ण कुमार, जिला पार्षद पिंटू कुमार, मंत्री प्रतनिधि मनोज कुमार, थानाध्यक्ष मो सरवर आलम, मुखिया रोजी राजल, पसस संतोष कुमार, पूर्व मुखिया अरविंद यादव, पूर्व प्रमुख अनिता देवी, महेंद्र यादव, पप्पू कुमार सहित कई ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. परिवार को सहयोग देने का आश्वासन दिया. प्रमुख व जिला पार्षद ने तत्काल निजी कोष से डेढ़-डेढ़ हजार रुपया दाह संस्कार के लिए दिया. वहीं मुखिया ने बताया कि कबीर अंत्येष्ठी योजना से तीन हजार रुपया दिया जायेगा. सीओ शशि कुमार ने बताया कि आपदा कोष से चार लाख रूपया दिलाया जायेगा.
पिता की पहले ही हो चुकी थी टीबी से मौत
सोमवार को दीवार में दबने से मां की भी हो गयी मौत
हादसे में चंचल की मां व उसकी बहन की बेटी का हुआ निधन
अधिकारियों ने दिया सहायता का भरोसा
केंद्र की योजनाओं का श्रेय ले रहे हैं नीतीश : भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें