27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व को ले दो पक्षों में गोलीबारी, एक जख्मी

सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक रोड में हुई घटना सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक रोड में शनिवार की शाम वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन हुस्ना मंजिल के मालिक मो रब्बानी मामूली रूप से जख्मी हो गये हैं. मामले की सूचना […]

सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक रोड में हुई घटना

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक रोड में शनिवार की शाम वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन हुस्ना मंजिल के मालिक मो रब्बानी मामूली रूप से जख्मी हो गये हैं. मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना के सअनि अरविंद मिश्रा सदलबल घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन की. घायल मो रब्बानी ने बताया कि वह अपने घर के आगे खड़े होकर कुछ लोगों से बात कर रहे थे. अचानक कुछ दूरी पर गोलीबारी शुरू हो गयी.
जब तक हमलोग कुछ समझ पाते गोली मेरी उंगली को छूते हुए आगे निकल गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दर्जनों की संख्या में युवक थे. मामले की तहकीकात करने पहुंचे पुलिस पदाधिकारी को लोगों ने बताया कि यह क्षेत्र लगातार अपराधियों का शरणस्थली व बैठकी बन रहा है. सअनि श्री मिश्रा ने घटना स्थल से गोली का खोला मिलने की बात कही है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी, पुलिस घटनास्थल पर गयी थी. किसी के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
कई घटनाओं का गवाह बन चुका है रोड : इससे पूर्व भी कई बार इस रोड में आपसी वर्चस्व व अन्य कारणों से गोलीबारी की घटना घट चुकी है. पुन: इस तरह की घटना से लोग दहशत में हैं. लोगों ने दबी जुबान से कहा कि प्रतिदिन कुछ नये चेहरे इस रोड में नजर आते हैं. लेकिन लोग उससे उलझना नही चाहते हैं. लोगों ने कहा कि शाम के बाद घर से बाहर निकलने में परेशानी होती है. सूत्रों के अनुसार घटना के बाद पुलिस कुछ जगहों पर छापेमारी कर कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
लोगों के बीच चर्चा: लोगों ने कहा कि अपराधी बेलगाम हो गये हैं. अपराधियों को पुलिस का कोई भय ही नही है. लोगों ने दबी जुबान से कहा कि घटना के दो से ढ़ाई घंटे बाद पुलिस मामले की तहकीकात करने पहुंची. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस अपराध पर किस तरह रोक लगा पायेगी. लोगों ने कहा कि यदि पुलिस का यही रवैया रहा तो लोगों का जीना दूभर हो जायेगा. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि इस रोड में कई शिक्षण संस्थान, दुकान व क्लिनिक हैं. ऐसे में लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि यदि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो हमलोग वरीय अधिकारी से मिल कार्रवाई की मांग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें