21 से करेंगे आमरण अनशन
Advertisement
कृषि समन्वयक अभ्यर्थियों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना
21 से करेंगे आमरण अनशन सहरसा : कृषि विभाग द्वारा नकारात्मक रवैया अपनाने को लेकर जिले के सफल कृषि समन्वयक अभ्यार्थियों ने स्थानीय कृषि भवन में प्रागंण में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया. धरना की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष विजय कुमार झा ने किया. जबकि संचालन कमलेश कुमार सिंह ने की. अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि […]
सहरसा : कृषि विभाग द्वारा नकारात्मक रवैया अपनाने को लेकर जिले के सफल कृषि समन्वयक अभ्यार्थियों ने स्थानीय कृषि भवन में प्रागंण में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया. धरना की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष विजय कुमार झा ने किया. जबकि संचालन कमलेश कुमार सिंह ने की. अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि प्रदेश संघ के निर्णय के अनुसार मंगलवार 15 नवंबर से 22 नवंबर तक जिला स्तर पर धरना का आयोजन किया गया है तथा 23 नवंबर से राज्य स्तरीय धरा का कार्यक्रम निश्चित किया गया है.
उन्होंने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कृषि समन्वयक के पद पर सफल अभ्यर्थियों की अनुशंसित सूची पांच अगस्त 16 को ही कृषि विभाग को भेजा जा चूका है. उन्होंने कहा कि आयोग के नकारात्मक सोच के कारण सफल अभ्यार्थियों में अनिश्चितता का भाव उत्पन्न हो रहा है. आयोग के द्वारा भेजा गया दोनों पत्र नाकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि नियमित नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी हम सभी संविदा पर कार्य करने में असहज महशुस कर रहे हे. जिससे कार्य का वहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को आंदोलन को उग्र करते हुए आमरण अनशन प्रारंभ किया जायेगा. इससे भी बात नहीं बनी तो सभी सामुहिक रूप से आत्मदाह को बाध्य होंगे.
धरना में परितोष सिंह, शशिशेखर वर्मा, राजा राम, मनोज कुमार, संजय सिंह, अशोक कुमार गांधी, महेश प्रसाद, संजीत कुमार, राजीव, संजीव, मिथिलेश, अवधेश, रविंद्र, शिव कुमार, दीपक सहित दर्जनों अभ्यार्थियों शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement