पतरघट : गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित उंटी नबटोलिया बस्ती निवासी सुभाष यादव फर्जी बेटा बन कर चार लाख रुपये लेकर फरार हो गया. मामले का खुलासा समस्तीपुर जिला के बिथान थाना अंतर्गत उजान बस्ती निवासी देवकी देवी पति प्रकाश मुखिया की ओर से पतरघट पुलिस को रविवार को दिये आवेदन से हुआ है. पीड़िता ने बताया कि उनका नौ वर्ष पूर्व तेरह वर्षीय नाबालिग पुत्र घर से कहीं खो गया था. जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल पाया था.
घटना के कुछ दिन बाद उंटी नबटोलीया बस्ती निवासी बनारसी यादव उर्फ छुतरहु यादव का पुत्र सुभाष यादव गोपीचंद के भेष मे सारंगी लेकर उजान गांव पहुंचा. जहां उनके घर पहुंचते ही वो बोला की हम तुम्हारे बेटे हैं. उनकी बातचीत से प्रभावित देवकी देवी और उनका पति प्रगाश मुखिया उसे अपने घर में रखने के लिए मजबूर हो गया.
नौ साल पहले….
एक महीने तक बेटे जैसा व्यवहार कर उस पेशेवर ठग ने मठ से अपना नाम कटाने के नाम पर हम से जमीन बेचवा कर दो लाख रुपये लेकर वहां से विदा हो गया. एक सप्ताह के बाद फिर वापस पहुंच कर हमारे गांव के लोगों व हमारे परिजनों को विश्वास दिलाया कि वह उनका बेटा है. पीड़ित देवकी देवी ने बताया कि उस ठग को अपना बेटा समझ कर बीते आठ मई 2016 को अपने स्वजातीय बिथान थाना के विसुआ बस्ती निवासी रामनंदन मुखिया की पुत्री रानी कुमारी के साथ धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज से शादी भी करवाया. उसके बाद उस ठग ने धीरे-धीरे व्यवसाय के नाम पर हम से जमीन बेचवा कर चार लाख रुपये ले लिये. रुपये लेने के बाद उनके घर सुभाष यादव के परिजन गोपाल यादव व वकील यादव उससे मिलने वहां गया. उसी समय हमको कुछ अंदेशा हो गया फिर हम पूछताछ शुरू किये, तो मामले को खुलता देख कर सभी एक साथ मिल कर राशि लेकर हमारे यहां से फरार हो गये. पीड़िता ने उंटी नबटोलीया सुभाष यादव के घर पहुंच कर मामले की जानकारी लेकर आरोपित सुभाष यादव के खिलाफ पतरघट ओपी में लिखित आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई किये जाने की गुहार लगायी है.
बस्ती में ठग का एक पूरा गिरोह : स्थानीय लोगों ने बताया की बस्ती में ठग का एक पूरा गिरोह है. जो बाहर जा कर साधु के भेष में सारंगी बजा कर या हस्त रेखा देख कर लोगों को ठगता है. उस बस्ती के दर्जनों लोगों के खिलाफ अब तक पतरघट ओपी में मामला दर्ज हो चुका है, लेकिन ठग गिरोह अपने प्रभाव का इस्तेमाल पुलिस पर कर मामले को रफा-दफा कर लेते हैं. जहां पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से ठग गिरोह का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
सारंगी बजा पहुंचा घर, मठ से नाम कटाने के नाम पर बेचवाया जमीन
यहां शादी भी की और व्यवसाय के नाम पर दुबारा लिया दो लाख रुपये
बस्ती में ठग का एक पूरा गिरोह
पतरघट ओपी में मामला दर्ज
पीड़िता के आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है. शिकायत सही पाये जाने पर नामित आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मो करीम खां, सहायक
अवर निरीक्षक, पतरघट ओपी