खेलकूद. चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन
Advertisement
एसएनएस व पूर्णिया महिला कॉलेज विजेता
खेलकूद. चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया. इसमें एसएनएस कॉलेज व महिला कॉलेज पूर्णिया विजेता घोषित की गयी. इंडीविजुअल में एसएनएस के संजीत व पूर्णिया महिला कॉलेज की रश्मि ने जमाया कप […]
बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया. इसमें एसएनएस कॉलेज व महिला कॉलेज पूर्णिया विजेता घोषित की गयी.
इंडीविजुअल में एसएनएस के संजीत व पूर्णिया महिला कॉलेज की रश्मि ने जमाया कप पर कब्जा
सहरसा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन बुधवार को पुरूस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ. प्रतियोगिता में ओवरओल पुरूष चैम्पियन का खिताब एसएनएस आरकेएस कॉलेज व महिला चैम्पियन का खिताब पुर्णिया महिला कॉलेज प्राप्त किया. वही इंडीविजुअल चैम्पियन का खिताब एसएनएस कॉलेज के संजीत कुमार व महिला खिताब पुर्णिया महिला कॉलेज की रश्मि सोरेन ने प्राप्त किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि विवि क्रीडा अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने विजेताओं को कप प्रदान कर खिलाड़ियों का हौसाला अफजाई की.
एसएनएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएस ओझा की अध्यक्षता व डॉ विनोद कुमार सिंह के संचालन में आयोजित समापन समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि डॉ सिंह ने कहा कि खेल से जिंदगी में आने वाले संघर्ष से जूझने व एकता की सीख मिलती है. अनुशासन में रह कर खेलने की अपील करते कहा कि खेल से नौकरी भी मिल सकती है. यदि आप अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे तो राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रदर्शन कर कॉलेज व विवि का नाम रौशन होगा. प्राचार्य डॉ ओझा ने प्रतियोगिता आयोजन के लिये विवि की प्रशंसा करते कहा कि कुलपति सहित अन्य अधिकारी लगातार खेल आयोजन की जानकारी लेकर हौसला बढ़ाते रहे.
उन्होंने कहा कि खेल में हार व जीत लगी रहती है. जीतने वाली टीम आज का विजेता है और हारने वाली टीम अपनी गलती में सुधार लाकर कल का विजेता बन सकते है. उन्होंने खिलाड़ियों से इमानदारी पुर्वक खेलने की अपील की. महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ रेणु सिंह ने कहा कि खेल से जिंदगी में बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. खेल के साथ यदि आप अनुशासित होकर उसे परखेंगे तो बहुत कुछ सीख मिलेगी. धन्यवाद ज्ञापन क्रीडाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने दिया. इससे पुर्व उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों को मिथिला परम्परा के अनुसार माला पहनाकर व उपहार देकर स्वागत किया गया.
संजीत व रश्मि का रहा बेहतर प्रदर्शन
प्रतियोगिता में एसएसनएस कॉलेज के संजीत व पुर्णिया महिला कॉलेज की रश्मि सोरेन ने बेहतर प्रदर्शन देकर इंडीविजुअल कप पर कब्जा जमाया. इसके अलावे एसएनएस कॉलेज की सुमन भारती ललिता ने भी कई प्रतियोगिता में पुरूस्कार प्राप्त किया. प्रतियोगिता में पुर्णिया कॉलेज पुर्णिया, एमएल आर्या कॉलेज कसबा,
पीएस कॉलेज मधेपुरा, एमएचएम कॉलेज सौनवर्षा, आरजेएम कॉलेज सहरसा, एमएलटी कॉलेज सहरसा, आरएम कॉलेज सहरसा, टीपी कॉलेज मधेपुरा, आरकेके कॉलेज पुर्णिया, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, एचएस कॉलेज उदाकिशनगंज, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, एसएनएस कॉलेज सहरसा, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज सहित 16 टीम ने भाग लिया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्रीडाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ पीके सिंह, डॉ भाग्य नारायण झा, आयोजन समिति के सचिव कमलनाथ ठाकुर, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, मो मुख्तार आलम, रत्नेश झा, रघुनाथ यादव, नारायण झा,सत्येंद्र सिंह, पवनदेव सिंह
, मनीष कुमार, ओमप्रकाश पंडीत, केदार नाथ गुप्ता, आयोजन सचिव कमल नाथ ठाकुर, विवि चयन समिति सदस्य गौतम कुमार, रेवती रमण झा, शम्भू प्रसाद सिंह, तकनीकी पदाधिकारी चंद्रशेखर अधिकारी, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, मोती सिंह, रामकृष्ण यादव, अमरूल हसन, पशुपति झा, राजेंद्र मंडल, अनिल साह, सुनील झा, प्रमोद झा, मनोरंजन सिंह, मो शममी अहमद, नवीन कुमार, अशोक चौधरी, आशीष विद्यार्थी,श्रवण मिश्रा सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement