चोरों से आम व खास दोनों परेशान हैं. चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा है. रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर से चोरी गयी स्फटिक शिवलिंग नहीं मिला है.
Advertisement
चोरों से पदाधिकारी व भोले भंडारी परेशान
चोरों से आम व खास दोनों परेशान हैं. चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा है. रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर से चोरी गयी स्फटिक शिवलिंग नहीं मिला है. सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना लगातार हो रही है और यह लगातार बढ़ती ही जा रही है. लंबी अवधि […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना लगातार हो रही है और यह लगातार बढ़ती ही जा रही है. लंबी अवधि से शहर में चोर पुलिस के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है. हालात यह है कि खास से लेकर आम तक अपने घर को असुरक्षित मान रहे हैं. जिसका उदाहरण शहरी क्षेत्र में इन दिनों घटी चोरी की घटना है.
जिले के विशेष भूअर्जन पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता के कोसी कॉलोनी स्थित आवास में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को सकते में डाल दिया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित पदाधिकारी ने कहा कि वह कुछ दिनों से अस्वस्थ थे. घर का देखरेख आदेशपाल कर रहा था. बीते पांच नवंबर को वह खाना खाने गये थे, इसी दौरान चोरों ने 23 इंच का एलसीडी, टेबल, लैंप सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली.
चोरी एक नजर में
नौ नवंबर : चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते यूको बैंक के कर्मी ललन झा व मानस नगर स्थित नित्यानंद सिंह के घर से लाखों की चोरी कर ली. यूको बैंक के पीड़ित कर्मी ललन झा छठ पर्व में शामिल होने परिवार सहित अपने गांव सीतामढ़ी गये थे. आठ नवम्बर को वापस आने पर पाया कि पुत्री की शादी के लिये रखे 80 हजार नगद, 38 ग्राम सोने का झुमका, बाली, टीका, चेन, अंगूठी, सोने का लॉकेट व 160 ग्राम चांदी के सात पायलों के अलावे इलाहाबाद बैंक का पासबुक
, चेकबुक, जमीन का कागजात, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली के पेपर की चोरी कर ली. इसी रात इधर मानस नगर में रजनीश झा के किरायेदार नित्यानंद सिंह के घर भी चोरों ने गोदरेज से 65 हजार नगद, छह तोला सोने का मंगलसूत्र, झुमका, अंगूठी, अन्य जेवरात एवं मकान मालिक के घर से एलसीडी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली.
आठ नवंबर: सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी में चोरों ने सुनील स्वर्णकार के घर स्थित जेवरात दुकान का ताला तोड़ गोदरेज में रखे ग्राहक के ऑर्डर का लगभग डेढ़ लाख मूल्य का जेवरात व 25 हजार मूल्य का घरेलू सामान की चोरी कर ली थी.
सात नवंबर: सदर थाना क्षेत्र के इस्लामिया चौक स्थित मधेपुरा जिले के रजनीगोठ मुरलीगंज निवासी डॉ साकेत कुमार के घर से चोरों ने घर में लगे एलजी कम्पनी का 108 सेमी का एलइडी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली.
दो नवंबर : चोरों ने सिमराहा स्थित सत्संग विहार श्रीश्री ठाकुर अनुकुल चंद्र जी के मंदिर को अपना निशाना बनाया. चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर प्रणामी का दो बक्शा सहित हजारों रूपये के सामान की चोरी कर ली.
एक नवंबर : चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते पटेल नगर वार्ड नंबर 38 स्थित संतमत सत्संग मंदिर में बने पुस्तकालय का ताला तोड़ व कुंडी काट पुस्तकालय में रखा कंप्यूटर, इनर्भटर, बैट्री, धार्मिक पुस्तक, बाबा रामदेव द्वारा उत्पादित दवा सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली.
26 अक्तूबर : मत्स्यगंधा स्थित रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर से स्फटिक के कीमती शिवलिंग की चोरी कर ली. मंदिर के पुजारी जब आरती लेकर शिव मंदिर गये तो देखा कि मूर्ति गायब थी. जबकि आरती से पहले शिवलिंग मौजूद था. रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर के स्थापना के बाद वर्ष 2001 में शिवलिंग की स्थापना बनारस से लाकर वैदिक रीति रिवाज से स्थापित किया गया था.
21 अक्तूबर :
सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला निवासी सह गया जिले में पदस्थापित अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी उमेश कुमार के घर व उनके किरायेदार के घर अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़कर दो भर का सोने का चेन, अंगूठी, 20 हजार नगद, पांच हजार का स्टील का बर्तन, छह हजार का कपड़ा चोरी कर लिया. वही किरायेदार दीपक के घर का ताला तोड़कर 20 हजार का फुल का बरतन, सोने का कनबाली, पायल, छह हजार नगद, दस हजार का कपड़ा चोरी कर ली.
07 अक्तूबर : स्थानीय चाणक्यपुरी निवासी अंजन कुमार सिंह के घर में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों के जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली. वह अपनी मां की मृत्यु के बाद मधेपुरा जिला स्थित अपने गांव अर्राहा सपरिवार चला गया था. चोरों ने सोने का पांच चेन, अंगूठी, कानबाली लगभग 10 लाख का व अन्य सामान 50 हजार का चोरी कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement