सिमरी : ससमय गैस नही मिलने से आक्रोशित सिमरी बख्तियारपुर के मालगोदाम रोड स्थित शहीद राजनंदन भारत गैस एजेंसी के उपभोक्ताओ ने शनिवार सुबह एजेंसी गोदाम के निकट सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 को जामकर जमकर हंगामा किया और ईंट मार-मार कर गोदाम की गेट का एक ताला भी तोड़ दिया.
सैकड़ो की संख्या मे पर्ची कटवा कर गैस लेने पहुंचे उपभोक्ताओ का आरोप था कि पिछले कई महीनों से गैस मिलने मे परेशानी हो रही है. परन्तु प्रशासन बेखबर है.उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस की पर्ची काटे कई दिन बीत चुके है परंतु हमेशा कल आने की बात कह लौटा दिया जाता है. जिससे हमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पिछले कई दिनों से गैस एजेंसी द्वारा पुरजा काटे जाने के बावजूद गैस नही मिलने से परेशान सैकड़ों उपभोक्ता शनिवार सुबह एक ट्रक गैस आने की सूचना पर गैस गोदाम पहुंच गए. जिसके बाद गैस उपभोक्ताओ को फोन पर बताया गया की गैस आज भी नही बंटेगा,
जिस पर आक्रोशित हो उपभोक्ताओं ने एनएच जाम कर दिया. वही जाम की सूचना पर बख्तियारपुर थाना की अवर निरीक्षक मिथिलेश सिंह ने जामस्थल पर पहुंच कर गैस उपभोक्ताओं को समझा-बुझा कर जाम तुड़वाया.उपभोक्ताओं ने बताया कि पर्व-त्योहार के समय गैस न मिलने से परेशानी दुगुनी हो गई है. वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि यह एजेंसी फर्जीवाड़े का गढ़ है, यहां के कई उपभोक्ताओं का पर्ची कटने के दिन ही इंटरनेट पर डिलीवर बता दिया जाता है परंतु वास्तव में उपभोक्ता को गैस सिलेंडर मिलता ही नही.