समस्या. डेढ़ महीने बाद अब भी कई सड़कों पर जमा है पानी
Advertisement
साहब जी, हम भी नप वासी हैं…
समस्या. डेढ़ महीने बाद अब भी कई सड़कों पर जमा है पानी इस बार बाढ़ कब खत्म होगी, कोई अंदाजा ही नहीं लगा सकते. बारिश में गली-मोहल्लों में जमा पानी हटाने की कवायद नहीं की जा रही है. अब दुर्गंध भी आ रही है. लोग बीमारी की आशंका से सहमे हैं. फिलहाल महापर्व छठ में […]
इस बार बाढ़ कब खत्म होगी, कोई अंदाजा ही नहीं लगा सकते. बारिश में गली-मोहल्लों में जमा पानी हटाने की कवायद नहीं की जा रही है. अब दुर्गंध भी आ रही है. लोग बीमारी की आशंका से सहमे हैं. फिलहाल महापर्व छठ में डाला लेकर घाट तक कैसे जायेंगे कैसे, यह सोच कर ही लोग परेशान हैं.
सहरसा : दीपावली के समाप्त होते ही छठ पर्व की तैयारी ने जोर पकड़ लिया है. लेकिन नगर परिषद क्षेत्र के कई मुहल्लों में सड़क पर जमा गंदा पानी अभी तक नहीं उतरा है. या यूं कहें इस इलाके के पानी को हटाने का कोई प्रयास भी नहीं किया गया. लिहाजा वे आज भी टखने से घुटने तक जमे पानी में निकलने को मजबूर बने हुए हैं. डेढ़ महीने में ये पानी सरांध तो मार ही रहा है, इसमें जहरीले सांप व कीड़े-मकोड़े भी लगातार पनपते जा रहे हैं. इन इलाकों में महामारी भी फैलने लगी है. शहर के न्यू कॉलोनी, बस स्टैंड से पूरब आनंद नगर, चाणक्यपुरी सहित अन्य मुहल्ले की सड़कें अब भी जलजमाव झेल रही हैं.
घाट पहुंचने की चिंता सता रही: जलजमाव के बीच ही दशहरा बीता, दीपावली भी बीत गई. अब छठ में घाट तक पहुंचने की चिंता सता रही है. क्योंकि सड़कों पर सिर्फ बारिश का नहीं बल्कि, शौचालय व यूज्ड वाटर टैंक का पानी जमा है. सड़कों पर पानी के जमा रहने का फायदा अब भी कुछ लोग उठा रहे हैं. उसी पानी में लोग अभी भी अपने घरों का टैंक सहित नाले का मुहाना खोल दे रहे हैं. व्रती परिवार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है कि आस्था व श्रद्धा के इस
महान पर्व में वे उस गंदे पानी को पार कर घाट तक कैसे पहुंचेंगे. वे सिर पर डाला लेकर नंगे पांव घाट तक जाते और आते हैं. इसके अलावे इन इलाकों के कई व्रती व श्रद्धालु दंड प्रणाम देते घाट तक पहुंचते हैं. लोगों ने बताया कि जिस इलाके में प्रभावशाली या पहुंच वाले लोग थे. प्रशासन ने वहां पंपिंग सेट लगा पानी निकलवा दिया और जहां ऐसे लोग नहीं थे, उस मुहल्ले को वैसे ही सड़ता हुआ छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement