सहरसा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमराहा बायपास रोड स्थित छठ पोखर चौक से गुरूवार की अहले सुबह 31 बोतल शराब बरामद किया. वहीं पुलिस को देख कारोबारी फरार हो गया. सदर थाना में गुरूवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि गुरूवार की अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सिमराहा बायपास रोड में शराब की बड़ी खेप आने वाली है. सूचना के आधार पर सदर थानाध्यक्ष भाई भरत व पुलिस बलों के साथ कारोबारी पर नजर रखा गया.
एक युवक एक कार्टून के साथ खड़ा था. पुलिस वाहन देखते ही युवक कार्टून छोड़ फरार हो गया. जांच के दौरान पाया कि कार्टून में 375 एमएल के 24 बोतल, 750 एमएल की पांच बोतल शराब थी. जिसे जब्त कर थाना लाया गया. उन्होंने बताया कि शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया गया है. लापरवाही बरतने वाले व किसी भी थाना क्षेत्र में वरीय अधिकारी द्वारा शराब बरामद करने पर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने लोगों से भी शराबबंदी को लागू करने में सहयोग करने व शराब का सेवन व कारोबार नहीं करने की अपील की. अन्यथा पकड़ाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार, पुअनि नीतेश कुमार, कमलेश सिंह मौजूद थे.