सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के लगमा गांव के सेवानिवृत्त एक शिक्षक का बैग सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ गांव का एक ऑटो चालक लेकर भाग गया.घटना बीते रात डुमरा चौक पर घटी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार लगमा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक विभाष चन्द्र झा बीती रात मधेपुरा से वापस सुहथ गांव के टैंपो से लौटे तथा बैग टैंपो की सीट पर रखकर किराया के लिए जेब से पैसे निकालने लगे. इसी बीच टैंपो चालक टैंपो लेकर भाग निकला.
इसके बाद पता लगाकर बीते रात को ही पीड़ित शिक्षक सुहथ गांव स्थित उक्त टैंपो चालक के घर गया. लेकिन टैंपो चालक ने बैग लेने से इंकार कर दिया. उक्त बैग में शिक्षक का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा मधेपुरा एवं पीएनबी शाखा साहपुर का पासबुक, चेक, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, सेवा पुस्तिका, आधार कार्ड, प्रोन्नति पत्र, घर की चाभी सहित पच्चीस सौ रुपये नगद राशि थी. पीड़ित शिक्षक ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर टैंपो चालक से अपना बैग वापस दिलवाने की गुहार लगायी है.