सोनवर्षाराज : बीते गुरुवार को काशनगर ओपी क्षेत्र के सुखासनी गांव निवासी रंजीत पासवान की गोली मारकर कर दी गयी थी. हत्या में सुपारी किलर मणि पासवान समेत ग्यारह लोगों पर धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक रंजीत पासवान की पत्नी गीता देवी के फर्द बयान पर मणि पासवान, रौशन पासवान,
पूनम देवी, पिपरा मुशहरी निवासी मनोज सादा, रघुनाथपुर के संथाली टोला निवासी भोला मंरडी, मोकामा निवासी संजीत पासवान, रंजीत पासवान तथा खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर एंव बोबिल गांव निवासी रामकृष्ण यादव, बालकृष्ण यादव एवं गजेंद्र पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. गीता देवी के फर्द बयान के अनुसार उपरोक्त अभियुक्तों ने गुरुवार की शाम सुखासनी गांव से पूरब संजय मेहता के तालाब के महार पर घास काट रहे रंजीत पासवान को घेर कर गोली मार दी.