सहरसा : राजधानी दिल्ली में चिकुनगुनिया, डेंगू और मच्छरों से होनेवाली बीमारियों ने हमला बोल रखा है. इन सबके बीच सोमवार को सांसद पप्पू यादव ने एलएनजेपी अस्पताल में मरीजों का जायजा लिया. सांसद ने कहा कि अस्पताल में ये आलम था कि मैं अपने आप को रोक नहीं पाया. सांसद ने कहा कि दिल्ली सरकार का दावा है कि हम अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक कर रहे है.
लेकिन वास्तविकता ये है कि वहां एक बेड पर तीन लोग हैं. दवाइयां बाहर से जाकर ला रहे हैं. वहां डॉक्टरों की काफी कमी है. 200-300 मरीजों के देख-रेख के लिए तीन डॉक्टर थे . शिकायत विभाग संचालित है या ठप कुछ समझ नहीं आया क्योंकि वहां संतोषजनक जबाव नहीं है या लोगों का मदद करने की चाह नहीं है. अरविन्द केजरीवाल सरकार के वायदें स्वस्थ्य दिल्ली बनाना पूर्ण रुप से खोखला है . सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए अभिशाप है. दिल्ली में जरुरतमंदों को मदद करने के लिए जाप कार्यकर्ता हमेशा मुस्तैद है.