शिक्षा व्यवस्था . स्कूल खुला पर नहीं मिल रही है जमीन
Advertisement
मैदान पर कक्षा व झोला में कार्यालय
शिक्षा व्यवस्था . स्कूल खुला पर नहीं मिल रही है जमीन प्रखंड क्षेत्र में लगभग दो दर्जन ऐसे विद्यालय हैं, जिसे अभी तक अपना भवन निर्माण कराने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हुई है. भवन निर्माण के अभाव में ऐसे विद्यालय आम के बगीचे, सरकारी चबूतरे, सामुदायिक भवन, निजी झोपड़ी व खुले आसमान के नीचे […]
प्रखंड क्षेत्र में लगभग दो दर्जन ऐसे विद्यालय हैं, जिसे अभी तक अपना भवन निर्माण कराने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हुई है. भवन निर्माण के अभाव में ऐसे विद्यालय आम के बगीचे, सरकारी चबूतरे, सामुदायिक भवन, निजी झोपड़ी व खुले आसमान के नीचे चलते हुए दिखायी देते हैं.
सतरकटैया : प्रखंड क्षेत्र में लगभग दो दर्जन ऐसे विद्यालय है, जिसे अभी तक अपना भवन निर्माण कराने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हुई है. इस विद्यालय के भवन निर्माण के लिए बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय से राशि भी भेजी गयी थी. जो जमीन नहीं मिलने के कारण विभाग को वापस कर दी गयी है. ऐसे विद्यालय आम के बगीचे, सरकारी चबूतरे, समुदायिक भवन, निजी झोपड़ी व खुले आसमान के नीचे चलते हुए दिखायी देते हैं.
इस विद्यालय को जमीन उपलब्ध कराने में जहां विभाग उदासीन बना हुआ है, वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि व पोषक क्षेत्र के अभिभावक भी बेपरवाह बने हैं. स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की मांग पर सरकार द्वारा विद्यालय तो खोल दिया है. लेकिन उसके भवन निर्माण की ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे विद्यालय में एमडीएम योजना भी चलायी जाती है, जो ग्रामीण के यहां से बनवाकर मंगायी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement