लोग हलकान . दो दिनों से लगातार बारिश के बाद लोग घर में हो गये कैद
Advertisement
सड़कों पर जमा तीन फीट पानी
लोग हलकान . दो दिनों से लगातार बारिश के बाद लोग घर में हो गये कैद बारिश के कारण शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 में कई घरों में जलजमाव से लोग परेशान हैं. सड़क पर तीन फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया है. वहीं समस्या की बाबत प्रशासन उदासीन है. सहरसा : दो […]
बारिश के कारण शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 में कई घरों में जलजमाव से लोग परेशान हैं. सड़क पर तीन फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया है. वहीं समस्या की बाबत प्रशासन उदासीन है.
सहरसा : दो दिन से लगातार बारिश के बाद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 के कई घरों में पानी घुस गया है. जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों के घरों में घुटना भर पानी है. वहीं सड़क पर दो से तीन फीट पानी जमा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक पानी घरों में प्रवेश कर गया. जब तक संभलते घर में घुटना भर पानी जमा हो गया. लगातार बारिश के बाद घरों से पानी कमने के बजाय बढ़ ही रहा है.
स्थानीय निवासी नीरा देवी, वीरेंद्र वर्मा, सोनू रजक सहित अन्य ने बताया कि हल्की बारिश में पानी जमा हो जाता है. इसकी शिकायत कई बार वार्ड पार्षद व नगर परिषद को कई बार सड़क बनाने व जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए आग्रह किया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि पूरा परिवार जलजमाव से त्रस्त है और घर में फंसे हैं. लोगों ने जिला प्रशासन से स्थलीय निरीक्षण कर जलजमाव से मुक्ति दिलाने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement